Fan accuses Manu Bhaker Copies Sara Tendulkar trend: भारतीय एथलीट मनु भाकर अक्सर फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं। मनु खेल जगत के साथ-साथ सोशल मीडिया स्टार भी लोकप्रिय हैं। मनु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं। सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी तमाम तस्वीरें मौजूद हैं, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। गौरतलब है कि मनु भाकर हमेशा ही सिंपल लुक कैरी करती हैं और इस में भी वह बॉलीवुड किड्स से कम नहीं लगती हैं।
मनु भाकर के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिससे यह साफ जाहिर है कि फैंस मनु को कितना पसंद करते हैं। इस बीच मनु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने उन पर सारा तेंदुलकर से जुड़ा आरोप लगाया है। देखिए मनु की पोस्ट और फैन का कमेंट।
फैन ने मनु भाकर पर सारा तेंदुलकर को कॉपी करने का लगाया आरोप
मनु भाकर ने शनिवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है। दरअसल मनु भाकर का यह वीडियो उनके गोवा ट्रिप का है। इस वीडियो में मनु भाकर अपने दोस्तों के साथ रील बनाती नजर आ रही हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि मनु अपने दोस्तों का हाथ पकड़ती हैं और गोवा पहुंच जाती हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन पर लिखा कि गोवा जाएंगे से लेकर गोवा गए।
फैंस मनु भाकर के इस ट्रेंड पर खूब कमेंट कर रहे हैं, कोई मनु की सुंदरता की तारीफ कर रहा है तो मनु और उनके दोस्तों की। इसी बीच इस पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला। एक फैन ने मनु पर आरोप लगाते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा कि सारा तेंदुलकर का ट्रेंड कॉपी।

सारा तेंदुलकर का वीडियो
दरअसल 17 अक्टूबर 2024 को सारा तेंदुलकर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने दोनों दोस्तों के साथ सेम इसी तरह से वीडियो बनाया था। वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही सारा अपने दोस्तों का हाथ पकड़ती हैं, वह गोवा पहुंच जाती है। सेम इसी तरह से अब मनु ने किया है, जिसके चलते फैन नें मनु भाकर पर यह मजेदार आरोप लगाया है। खास बात यह है कि मनु भाकर और सारा तेंदुलकर के वीडियो पर सेम सॉन्ग भी लगा है।