Fan special demand to Manu Bhakar related to Shehnaaz Gill: शूटर मनु भाकर भारत की नई स्पोर्ट स्टार बन चुकी हैं। इस युवा शूटर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में एक नहीं दो मेडल जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया। मनु ने बेहद कम उम्र में देश भर में अपना नाम बना लिया है। वहीं इस उपलब्धि के बाद मनु की ब्रांड वैल्यू और नेटवर्थ में इजाफा भी हुआ है।
मनु की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने खेल से सम्बंधित चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं। मनु भाकर जैसे ही सोशल मीडिया पर कुछ शेयर करती हैं, मानों फैंस को अपनी बातें कहने का मौका मिल जाता है। इस बार एक फैन ने मनु से बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़ी खास डिमांड की है, आपको बताते हैं पूरी बात।
मनु भाकर से फैन ने की खास डिमांड
मनु भाकर ने बुधवार शाम अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काफी मजाकिया मूड में नजर आ रही हैं। दरअसल मनु ने olympickhel के पेज पर शेयर की गई वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। मनु इस वीडियो में फन करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले मनु कहती हैं कि मैने टोक्यो ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं फिर हंसते हुए सॉरी बोलकर कहती हैं नहीं-नहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में जीते थे। वहीं वीडियो में मनु फिल्म का डायलॉग बोलती हैं कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा।
फैन मनु भाकर ने इस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं। वहीं मनु के इस वीडियो पर एक खास कमेंट देखने को मिला, जिसमें फैन ने लिखा कि शहनाज गिल के साथ एक कोलाब होना चाहिए।
बता दें कि शहनाज गिल बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल हैं। शहनाज भी काफी खुशमिजाज हैं और उनके फनी वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। शहनाज को बिग बॉस से काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी और अब स्टार बन चुकी हैं।