Neeraj Chopra and Manu Bhaker Mother Spotted Together: नीरज चोपड़ा और मनु भाकर ओलंपिक 2024 में भारत के सबसे बड़े एथलीट रहे। एक ओर जहां मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा, वहीं नीरज चोपड़ा ने मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। इस बार के ओलंपिक में भारत ने सिर्फ 6 ही मेडल जीते हैं। भारत के लिए यह ओलंपिक भले ही कुछ खास नहीं रहा हो, लेकिन इन दोनों एथलीटों ने भारत के लिए अपना सब कुछ दे डाला। भारत के लिए मेडल जीतने के बाद ये दोनों एथलीट पूरे देश में चर्चा में बने हुए हैं।
इसी बीच इन दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल पेरिस ओलंपिक 2024 का अंत हो गया है। 11 अगस्त 2024 को ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जहां मनु भाकर भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश के साथ भारत की ध्वजवाहक रहीं।
साथ नजर आए मनु और नीरज
मनु भाकर और नीरज चोपड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों ओलंपियन एक कार्यक्रम में एक-दूसरे से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एथलीट एक दूसरे से काफी ज्यादा शर्मा रहे हैं। दोनों के बीच बातचीत खत्म होते ही भाकर की मां अपनी बेटी से चोपड़ा के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहती हैं। दूसरे वीडियो में भाकर की मां जैवलिन थ्रोअर से बात करती नजर आ रही हैं।
यह दोनों वीडियो फैंस के बीच काफी तहलका मचा रहा है। यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन के साथ इस वीडियो को पोस्ट कर रहे हैं। वहीं इन वीडियो पर काफी कमाल के कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि मनु भाकर की मां अपनी बेटी का रिश्ता नीरज चोपड़ा के साथ फिक्स कर रही हैं।
गोल्ड जीतने से चूके नीरज चोपड़ा
मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट और मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक में देश का खाता खोला। वहीं नीरज चोपड़ा ने मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक हासिल किया।
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में फाइनल में 87.58 मीटर का बेस्ट थ्रो करके इतिहास रचा था। वह ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय फील्ड और ट्रैक एथलीट बने थे और निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। इस बार नीरज गोल्ड मेडल जीतने के चूक गए। उन्होंने यह कहा है कि वह जल्द वापसी करेंगे और भारत के लिए गोल्ड जीतेंगे।