मनु भाकर लगाएंगी Paris Olympics में हैट्रिक! ओलंपिक इतिहास में भारत की ये दो बेटियां कर सकती हैं बड़ा कारनामा

मनु भाकर और पीवी सिंधू (Photo Credit - Getty/@realmanubhaker)
मनु भाकर और पीवी सिंधू (Photo Credit - Getty/@realmanubhaker)

History In Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की दो बड़ी महिला एथलीट इतिहास रच सकती हैं। शूटिंग में मनु भाकर और बैडमिंटन में पीवी सिंधू एक ऐसा कारनामा कर सकती हैं जो आज से पहले ओलंपिक इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। मनु भाकर और पीवी सिंधू ओलंपिक में 3 मेडल जीतने का कारनामा कर सकती हैं।

मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में रच सकती हैं इतिहास

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो मेडल जीतकर बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने पहले 10 मीटर एयर पिस्टल महिला व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक जीता और अब 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी कांस्य पदक जीत लिया है। मनु भाकर के पास अभी एक और मेडल जीतने का मौका है। वह 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अपना तीसरा मेडल जीत सकती हैं। अगर वो 25 मीटर के इवेंट में भी पदक जीत लेती हैं तो फिर भारत के ओलंपिक इतिहास में यह पहली बार होगा जब किसी खिलाड़ी ने एक ही ओलंपिक में 3 मेडल अपने नाम किए हों। अभी तक किस ने भी दो मेडल नहीं जीते हैं और मनु भाकर के पास एक ही ओलंपिक में 3-3 मेडल जीतने का मौका है।

पीवी सिंधू के पास है तीसरा मेडल जीतने का मौका

वहीं दूसरी तरफ बैडमिंटन में पीवी सिंधू के पास भी ओलंपिक में 3 मेडल जीतने का सुनहरा मौका है। पीवी सिंधू अभी तक दो ओलंपिक मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। वह पहली महिला एथलीट बनी थीं जिन्होंने ओलंपिक इतिहास में दो मेडल जीते हों। पीवी सिंधू ने सबसे पहले रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस तरह पीवी सिंधू ने भी अभी तक दो मेडल अपने नाम किए हैं और तीसरा मेडल वो पेरिस ओलंपिक के दौरान जीत सकती हैं।

पीवी सिंधू को इस बार भी पदक का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। उन्होंने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है और जिस तरह की फॉर्म में वो हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि पीवी सिंधू एक और ओलंपिक मेडल अपने नाम कर सकती हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now