Neeraj Chopra And Himani Mor love Story: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से अचानक शादी कर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया। 19 जनवरी की शाम ओलंपियन नीरज ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए यह खबर साझा की थी। पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान नीरज चोपड़ा का नाम भारतीय महिला शूटर मनु भाकर के साथ जुड़ा था लेकिन तब भी हिमानी के बारे में कोई जिक्र नहीं हुआ था।
इस बात से साफ जाहिर है कि नीरज चोपड़ा अपनी निजी जिंदगी को को खुद तक ही रखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने अपनी शादी तथा हिमानी के बारे में ज्यादा जानकारी किसी को नहीं दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों की शादी में भी ऐसे पंडित को बुलाया गया था जो नीरज चोपड़ा को पहचानते नहीं थे, ताकि इस एथलीट की प्राइवेसी बरकरार रहे। वहीं, नीरज की शादी में जितने लोग शामिल हुए थे, उनके सभी मोबाइल भी जमा करवा लिए गए थे। चलिए हम आपको नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की लव स्टोरी के कुछ किस्सों के बारे में बताते हैं।
अमेरिका में हुई थी हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा की मुलाकात
नीरज चोपड़ा के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि नीरज और हिमानी की मुलाकात अमेरिका में हुई थी और पहली नजर में ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। कुछ समय तक साथ रहने के बाद, नीरज चोपड़ा और हिमानी ने अपने रिश्ते की बात अपने-अपने परिवार को बताई। नीरज और हिमानी दोनों के परिवारों ने भी उनके रिश्ते को मंजूरी दे दी, और तभी दो महीने पहले उनकी शादी की योजना बनाई गई। कपल ने अपनी शादी को सीक्रेट तरह से करना पसंद किया।
टाइम को मद्देनजर रखते हुए जल्दी में की गई थी शादी - नीरज चोपड़ा के चाचा
शादी के कार्यक्रम पर नीरज चोपड़ा के चाचा ने कहा कि दोनों परिवार लॉस एंजिल्स में 2028 ओलंपिक तक नीरज के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए दो और साल इंतजार नहीं करना चाहते थे। और चूंकि यह नीरज के लिए ऑफ-सीजन था, इसलिए उन्होंने जनवरी 2025 को उपयुक्त माना। नीरज और हिमानी की शादी तीन दिवसीय समारोह थी, जो शिमला में 14 से 16 जनवरी के बीच संपन्न हुई।
बता दे कि हिमानी मोर एक प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर रही हैं। फिलहाल वह अमेरिका में नौकरी कर रही हैं और इसके साथ-साथ मास्टर्स इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई भी कर रही हैं। हिमानी बॉस्टन में एक यूनिवर्सिटी में रिक्रूटमेंट ऑफिसर भी हैं।