Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 Schedule: भारतीय दल के गोल्डन ब्वॉय और पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल के लिए पूरे देश की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा ने हुंकार भर ली है। नीरज अब ओलंपिक में भाग लेने के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच चुके हैं। उन्होंने खेल गांव पहुंचते ही इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट शेयर किया। उनका मैसेज और उनकी तस्वीरें देख साफ लग रहा है की उनके हौसले काफी बुलंद हैं।
‘नमस्कार Paris...’
नीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर नमस्कार पेरिस लिखते हुए अपने आगमन का बिगुल बजा दिया। उन्होंने साथ ही पेरिस में अपने इवेंट से पहले ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। फैंस को गोल्डन ब्वॉय के ट्रैक पर उतरने का बेसब्री से इंतजार है। नीरज टोक्यो के बाद पेरिस में अपना गोल्ड मेडल डिफेंड करने के लिए उतरेंगे। मौजूदा ओलंपिक में भारत के लिए फिलहाल शूटिंग में शानदार आगाज हुआ है। 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल्स में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज जीता। वहीं इसी के मिक्सड टीम इवेंट में मनु ने सरबजोत सिंह के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
कब ट्रैक पर उतरेंगे नीरज चोपड़ा?
भारत के स्टार जेवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा 6 अगस्त को क्वालिफिकेशन राउंड में उतरेंगे। आपको बता दें कि जेवलिन पुरुष वर्ग का क्वालिफिकेशन राउंड दो ग्रुप A और B में होगा। जेवलिन प्रतियोगिता का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:–
- पुरुष जेवलिन क्वालिफिकेशन राउंड, ग्रुप A– 6 अगस्त, दोपहर 1.50
- पुरुष जेवलिन क्वालिफिकेशन राउंड, ग्रुप B– 6 अगस्त, दोपहर 3.20
- मेन्स जेवलिन फाइनल– 8 अगस्त, रात 11.55
नीरज चोपड़ा रच सकते हैं इतिहास
भारत के स्टार जेवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंकते हुए इतिहास रचा था। ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में ओलंपिक इतिहास का यह भारत का पहला गोल्ड और पर्सनल तौर पर किसी एथलीट का अभिनव बिंद्रा (2008 बीजिंग ओलंपिक) के बाद दूसरा गोल्ड था। अब नीरज चोपड़ा के पास इतिहास रचने का मौका है। अभी तक किसी भी भारतीय ने दो और ओलंपिक इतिहास में लगातार 2 गोल्ड नहीं जीते हैं। अगर पेरिस में नीरज अपना स्वर्णिम इतिहास दोहराते हैं तो वे इतिहास के पन्नों पर हमेशा–हमेशा के लिए अपना नाम अमर कर लेंगे।