Pakistan Contingent For Olympics : पेरिस ओलंपिक 2024 में दुनिया भर के एथलीट्स के अलावा पाकिस्तान का भी प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से ज्यादा एथलीट्स नहीं होंगे। कुल मिलाकर 7 ही खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। इन 7 एथलीट्स में 4 पुरुष और 3 महिला हैं। पाकिस्तान की सबसे बड़ी उम्मीद ओलंपिक में अरशद नदीम पर रहेगी, जिन्होंने टोक्यो 2020 में काफी प्रभावित किया था।
पाकिस्तान की हॉकी टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और रेसलिंग में भी उनका कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। इसके अलावा बैडमिंटन और टेबल टेनिस समेत कई और प्रतिस्पर्धाओं में भी पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। पाकिस्तान की तरफ से एथलेटिक्स, स्विमिंग और निशानेबाजी में प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा।
पाकिस्तान की तरफ से ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीट्स
पाकिस्तान की तरफ से अरशद नदीम ही गोल्ड मेडल के एकमात्र दावेदार हैं। वो पिछली बार जैवलिन थ्रो में 5वें पायदान पर रहे थे। अरशद नदीम और जहांनारा नबी पाकिस्तान के ध्वजवाहक भी होंगे। आइए जानते हैं कौन-कौन से एथलीट्स पाकिस्तान की तरफ से पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेंगे।
एथलेटिक्स
अरशद नदीम - जैवलिन थ्रो
फायका रियाज - 100 मीटर रेस (वाइल्डकार्ड एंट्री)
स्विमिंग
मोहम्मद अहमद दुर्रानी - 200 मीटर फ्रीस्टाइल (वाइल्डकार्ड एंट्री)
जहांनारा नबी - 200 मीटर फ्रीस्टाइल (वाइल्डकार्ड एंट्री)
शूटिंग
गुलाम मुस्तफा बशीर - 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
गुलफाम जोसेफ - 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट
किशमाला तलत - 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट्स।
ओलंपिक में अगर पाकिस्तान के इतिहास की बात करें तो वह कोई ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। पिछले 29 साल से पाकिस्तान का एक भी एथलीट ओलंपिक में मेडल नहीं जीत पाया है। पाकिस्तान के नाम ओलंपिक इतिहास में केवल 10 मेडल ही हैं। इनमें से 8 मेडल सिर्फ हॉकी में उन्होंने जीते थे। पाकिस्तान ने आखिरी बार 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक में कोई मेडल जीता था। हालांकि उसके बाद से ही पाकिस्तान में पदकों का अकाल पड़ा हुआ है। देखने वाली बात होगी कि पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान का खाता खुलता है या नहीं।