Paris Olympics के बाद मनु भाकर को मिले करोड़ों के ऑफर, भारत वापस आने से पहले ही ब्रांड विज्ञापनों की लग गई लाइन

मनु भाकर
मनु भाकर की तस्वीरें (photo credit: bhakermanu)

Winner Manu Bhaker brands approach: खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में भारत का गौरव बढ़ाने वाली मनु भाकर की ब्रांड वैल्यू रातों- रात बढ़ गई है। मनु भाकर एक ओलंपिक में दो ब्रांज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई है। निशानेबाजी में देश का नाम रौशनकर मनु भाकर विज्ञापन की दुनिया में भी तलहका मचाने जा रही हैं। पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद से मनु भाकर की देश के नामचीन ब्रांडों के विज्ञापनों के लिए भारी मांग है।

आपको बता दें कि कम से कम 40 ब्रांडों ने विज्ञापन के लिए मनु भाकर को चुना है। ब्रांडो के लिए मनु से संपर्क भी किया है। मनु की अभी तक प्रति एंडोर्समेंट उनकी फीस 20-25 लाख रुपये थी जाहिर है कि इतने सारे ब्रांड्स विज्ञापन का ऑफर मिलने के बाद मनु की फीस में भी बढ़ोतरी होगी।

भारत आते ही मिलेंगे लाखों- करोड़ो के इनाम

पेरिस ओलंपिक में जीत के बाद मनु भाकर को सम्मान राशि और लाखो- करोड़ो के नकद इनाम मिलेंगे। सरकार दारा जीतने वाले खिलाड़ी को अच्छी खासी पुरस्कार राशि दी जाती है। हालांकि अभी इस इनाम राशि की घोषणा भारत सरकार की तरफ से घोषित नहीं की गई है। यह तो मनु के भारत वापस आने के बाद ही साफ होगा कि भारत सरकार से उन्हें कितनी पुरस्कार राशि मिलेगी। इसके अलावा विज्ञापनों से उनकी कितनी कमाई होगी।

40 से अधिक प्रस्ताव मिले

मनु भाकर अभी पेरिस से भारत वापस नहीं आई हैं लेकिन उनकी मैनेजमेंट कंपनी विज्ञापनों के लिए 40 से अधिक प्रस्ताव मिल चुके हैं।

मै दौलत संभालने के बारे में नहीं जानती- मनु भाकर

जब मनु से पूछा गया कि इतनी दौलत और शोहरत कैसे संभालेंगी तो मनु भाकर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि मैं यह सब संभालने के बारे में नहीं जानती। मुझे लगता है कि मेरा ध्यान अपनी निशानेबाजी और इसके आसपास की अन्य दिनचर्या पर रहेगा। भगवान आपको जो देता है उसे स्वीकार करें और जो आपके पास है उससे लोगों की मदद करने का प्रयास करें।

अभी मैं अगले तीन महीनों तक सिर्फ तरह-तरह के भारतीय पकवान खाना चाहती हूं। मुझे नहीं लगता कि जसपाल सर मुझे सुबह देर तक सोने देंगे लेकिन मैं खूब खाऊंगी और अच्छा वर्कआउट भी करूंगी जिससे मेरी दिनचर्या या काम पर असर ना पड़े।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications