सात महीने की प्रेग्नेंट एथलीट ने Paris Olympics में जीता दिल, दर्द के साथ भी करती रही तलवारबाजी...

 नाडा हाफ़ेज
तीरनदाजी नाडा हाफ़ेज की तस्वीरें (photo credit: instagram/nada_hafez)

Egyptian Fencer Nada Hafez Competes Being Pregnant: ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए दुनिया भर के एथलीट्स आते हैं। इस मंच पर हर कोई अपना बेस्ट देकर मेडल जीतने के लिए जी-जान लगा देता है। वह अपने खेल की तैयारी महीनों से नहीं बल्कि सालों से करते हैं। एक से एक दिग्गज खिलाड़ी इस बार पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। उसी बीच चौथे दिन मिस्त्र (Egypt) की एक महिला तलवारबाज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस एथलीट ने सात महीने की प्रेग्नेंट होने और बच्च को पेट में लेकर तलवारबाजी की और अपने देश का मान बढ़ाया।

पेरिस ओलंपिक में भावुक करने वाला और चौंका देने वाला यह नजारा 30 जुलाई को देखने को मिला। सात महीने की प्रेग्नेंट मिस्त्र की महिला तलवारबाज नाडा हाफेज ने अपने जोश और जुनून से सभी का दिल जीत लिया। हर महिला खासतौर से इस दर्द को समझ सकती है कि सात महीने की प्रेग्नेंसी में मामूली काम करने तक में भी दिक्कत होती है। हर जरा से लोड पर भी दर्द होता होगा लेकिन मिस्त्र की सात माह की गर्भवति यह खिलाड़ी मैदान पर उतरी। नाडा हाफेज ने ऐसे में ओलंपिक में ना ही सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि जीत भी दर्ज कीं। वह अपने दर्द को भूलकर उसके साथ लड़ती रहीं।

सात माह के बच्चे को पेट में लेकर खेला मैच

मिस्र की नाडा हाफेज टूर्नामेंट से बाहर जरूर हो चुकी हैं और भले ही वह कोई मेडल नहीं जीत पाईं, मगर उन्होंने दिल जीत लिया है। 26 वर्षीय ने एथलीट ने व्यक्तिगत प्रतियोगिता में अपना पहला मैच जीता, लेकिन अंतिम 16 तक का सफर तय करने के बाद वह बाहर हो गईं। नाडा हाफेज के इस कंडीशन में इतना ही करने पर सभी काफी आकर्षित हो रहे हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म इंस्‍टाग्राम पर लिखा, ‘मेरे गर्भ में एक लिटल ओलंपियन पल रहा है। मैंने अपने बच्चे के साथ चुनौतियों का सामना किया हर पल मेरे बच्चे ने मेरा साथ दिया। भले ही प्रेग्नेंसी शारीरिक और भावनात्मक हो लेकिन पल जितना खुशनुमा होता है उतना कठिन भी होता है। जिंदगी और खेल के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए बहुत संघर्ष करना होता है। राउंड-16 में जगह पक्की करने के बाद मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है।'

पोडियम पर दो नहीं तीन खिलाड़ी थे- नाडा

वह आगे लिखती हैं कि खेल के वक्त पोडियम पर दर्शको दो खिलाड़ी दिखाई देते हैं, लेकिन उस वक्त तीन थे। मैं, मेरा प्रतियोगी और मेरा दुनिया में आने वाला छोटा बच्चा था!” नाडा ने दक्षिण कोरिया की जियोन हयांग से 15-7 से हारने से पहले अमेरिका की एलिजाबेथ टार्टाकोवस्की को 15-13 से हराया था। उन्होंने आखिरी में लिखा, 'मैं अपने पति और परिवार के भरोसे और साथ की वजह से यहां तक पहुंच पाई हूं। यह ओलंपिक अलग है तीन बार ओलंपिक्‍स में भाग लिया लेकिन इस बार एक छोटे ओलंपियन के साथ उतरना खास था!”

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now