Neeraj Chopra Health Update: पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल भारत के नाम किया। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जेवलिन थ्रो मुकाबले में नया रिकॉर्ड कायम करते हुए गोल्ड मेडल जीता। बता दें कि 35 साल बाद पाकिस्तान ने गोल्ड मेडल जीता है। लेकिन इसके बाद जानकारी सामने आई कि नीरज ओलंपिक के दौरान पूरी तरह फिट नहीं थे। बताया गया कि वह 2 साल से हर्निया से पीड़ित हैं।
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था,वहीं इस बार के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम टोक्यो ओलंपिक में पांचवे स्थान पर थे। इस बार उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। पेरिस ओलंपिक खत्म होते ही नीरज चोपड़ा जर्मनी रवाना हो गए थे। दरअसल नीरज चोपड़ा हार्निया से पीड़ित हैं जिसके लिए उन्हें कराने की सलाह दी गई थी। इसी कड़ी में नीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी की है जिसे देखकर उनके फैंस राहत की सांस ले पाएंगे।
हर्निया की समस्या से पीड़ित हैं नीरज
नीरज चोपड़ा ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि वह हर्निया की समस्या से पीड़ित हैं, जिसके चलते उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी लेकिन ओलंपिक खेलों के चलते वह सर्जरी को टाल रहे थे कि खेल खत्म हो जाए फिर वह इलाज कराएंगे। इसका असर उनके खेल पर भी पड़ा और वह गोल्ड मेडल से चूक गए। हर्निया में जांघ की एक साइड में काफी तेज दर्द होता है। जबकि पिछले ओलंपिक में उन्हें गोल्ड मेडल मिला था और पिछले बार से इस बार और ज्यादा तैयारी के साथ पेरिस ओलंपिक में भाग लिया था।
जिम करते हुए शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
नीरज चोपड़ा ने अपनी हेल्थ पर अपडेट तो नहीं दिया लेकिन उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें वह जिम करते हुए दिख रहे हैं और वह बॉल से एक्सरसाइज कर रहे हैं। नीरज चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी देखने के बाद फैंस राहत की सांस ले पाएंगे कि वह एकदम स्वस्थ दिख थे हैं। क्योकि पेरिस ओलंपिक खत्म होते ही नीरज सीधा जर्मनी चले गए थे। जिससे फैंस भी परेशान हो गए थे।