Paris Olympics Controversy : पेरिस ओलंपिक का आगाज जबसे हुआ है, तबसे लगातार कई सारे विवाद सामने आए हैं। पहले ओलंपिक के उद्घाटन समारोह को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद इंडियन एथलीट्स ने खाने और आने-जाने को लेकर शिकायत की। अब एक और बड़ा विवाद सामने आया है। खबरों के मुताबिक जिस सीन नदी पर पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह हुआ था, वह नदी गंदे पानी के कारण सुर्खियों में बनी हुई है। सीन नदी के गंदे पानी की वजह से कुछ एथलीट्स अपनी प्रैक्टिस भी नहीं कर पाए।
दरअसल पेरिस ओलंपिक के कुछ इवेंट्स ऐसे हैं जो सीन नदी पर होने हैं। इसी वजह से खिलाड़ी यहां पर प्रैक्टिस करने के लिए आए लेकिन दूषित पानी की वजह से उन्हें अपना प्रैक्टिस सेशन कैंसिल करना पड़ा। ओलंपिक ट्रायथलन की तैराकी इवेंट में जो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्ल्ड ट्रायथलन ने पानी की गुणवत्ता की जांच करने के बाद प्रैक्टिस को कैंसिल करने का फैसला किया।
बारिश की वजह से सीन नदी का पानी हुआ दूषित
वहीं दूसरी तरफ आयोजकों का मानना है कि मंगलवार तक पानी पूरी तरह से साफ हो जाएगा। उसी दिन ट्रायथलन का इवेंट शुरु होगा। अगर अगले 36 घंटे में धूप खिली तो तापमान बढ़ने की वजह से पानी की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। अधिकारियों के मुताबिक जिस दिन पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह था, उस दिन आई बारिश की वजह से पानी की गुणवत्ता में कमी आई है। हालांकि कुछ दिनों में यह पूरी तरह से साफ हो सकता है। पानी को साफ करने के लिए काफी पैसे खर्च किए गए थे लेकिन एक बार फिर सीन नदी का पानी गंदा हो गया है।
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में अभी तक कई तरह के विवाद सामने आ चुके हैं। हाल ही में भारतीय एथलीट्स ने खाने और यातायात को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। पेरिस में 100 साल के बाद ओलंपिक का आयोजन हो रहा है लेकिन अव्यवस्था अपने चरम पर है। भारत की युवा बैडमिंटन प्लेयर तनीषा क्रास्टो को खाना ही नहीं मिल पाया। तनीषा क्रास्टो को आने-जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।