Sumit Antil's Freind Mohit: इस दुनिया में दोस्ती के रिश्ते को सबसे बढ़कर माना जाता है, जो खून का रिश्ता ना होने के बाद भी हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा होता है। इसलिए कहते हैं कि जीवन में अच्छे दोस्त का होना बहुत जरूरी है, जो मुसीबत के हर मोड़ पर साथ देता है। अगर ऐसा कोई सुमित अंतिल के दोस्त मोहित जैसा हो तो वह भगवान के आर्शीवाद से कम नहीं है।
सुमित अंतिल आज जिस मुकाम पर खड़े हैं, उसमें उनके दोस्त का बहुत सहयोग है। सुमित की कामयाबी उनके दोस्त के बिना अधूरी है। सुमित खुद भी अपनी कामयाबी का श्रेय अपने दोस्त को देते हैं। सुमित ने ये बात कुछ साल पहले इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी को पॉडकास्ट में कही थी। उन्होंने अपने दोस्त का जिक्र करते हुए कहा था कि मोहित ने अपनी लाखों की नौकरी छोड़ दी थी, ताकि मैं अच्छे से खेल सकूं। मोहित का सपना था कि वह पैरालंपिक और वर्ल्ड चैंपियन बनें।
सुमित और मोहित बचपन के दोस्त
दरअसल, सुमित अंतिल और मोहित बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है। पढ़ाई पूरी होने के बाद मोहित मर्चेंट नेवी की नौकरी करने लगे थे और अपनी लाइफ में सेटल हो गए थे। उसी दौरान सुमित के साथ एक घटना घटी उनका एक्सीडेंट हो गया। इस बात की खबर जब मोहित को मिली तो वह अपनी नौकरी छोड़कर सुमित के पास आ गए और तब से आज तक वह सुमित के हर दौर में साथ हैं।
अब मैं मोहित को लाइफ में सेटल करूंगा - सुमित
सुमित का करियर बनाने के लिए मोहित ने अपने करियर का त्याग कर दिया। दुनिया मे ऐसे दोस्त बहुत कम ही होते हैं, जो अपना जीवन अपने दोस्त पर न्यौछावर कर दें। सुमित बताते हैं कि जब मै थका हुआ होता हूं तो मोहित हाथ पैर दबाते हैं। सुमित कहते हैं कि मोहित ने पूरा जीवन मेरा करियर बनाने में लगा दिया। अब मेरी जिम्मेदारी है कि वह अपनी लाइफ में सेटल हो जाए और मैं अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाऊंगा।
आपको बता दें कि सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो मुकाबले में अपने पहले प्रयास में 69.11 मीटर के नए पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ शुरुआत की, इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 70.59 मीटर के थ्रो के साथ बेहतर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।