PM Narendra Modi Meets Paris Paralympic Athletes: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय दल के शानदार प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 12 सितंबर को सभी पदक विजेता खिलाड़ियों से दिल्ली स्थित अपने आवास पर मुलाकात की। पैरालंपिक इतिहास में भारतीय दल का यह अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जिसमें भारत ने 7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य सहित कुल 29 पदक जीते। इस दौरान भारतीय टीम मेडल टैली में 18वें स्थान पर रही। प्रधानमंत्री मोदी को पेरिस पैरालंपिक आयोजन के दौरान सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी लगातार अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते देखा गया था।
आज हुई मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने मेडल विजेता अवनि लेखरा, शीतल देवी, रुबिना फ्रांसिस सहित सभी महिला पैरा एथलीट्स के जज्बे को जमकर सराहा। प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में खेल मंत्री मनसुख मांडविया, इंडियन पैरालंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व पैरालंपिक मेडलिस्ट देवेंद्र झाझरिया भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से उनके अनुभव के बारे में जानकारी हासिल की। पेरिस पैरालंपिक के दौरान तीरंदाजी और दौड़ में भारत ने अपना खाता खोला। ऐसे में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में भारत सरकार द्वारा विशेष राशि भी प्रदान की गई, जिसके तहत पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 50 लाख तथा कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख रुपए प्रदान किए गए। वहीं, मिक्स्ड इवेंट में मेडल जीतने वालों के लिए 22.5 लाख रूपए दिए गए।
पीएम मोदी को मिले गिफ्ट
अवनि लेखरा ने एक बार फिर अपनी निशानेबाजी की कला का शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवनि से मुलाकात करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया और अवनि द्वारा लाए गए पैरालंपिक के ग्लव्स और जर्सी को स्वीकारा। इसी दौरान जूडो में भारत के लिए पदक जीतने वाले पैरा एथलीट कपिल परमार ने पीएम मोदी से अपने मेडल पर ऑटोग्राफ लिया। सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री ने मुलाकात करने के साथ ही उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान सभी पैरा एथलीट्स ने मोंमेटो से लेकर पैरालंपिक में इस्तेमाल किए गए अपने गियर प्रधानमंत्री को उपहार स्वरूप दिए।