गोल्फ स्पर्धा : पुरुष व्यक्तिगत राउंड 1 एथलीट : अनिर्बान लाहिरी, एसएसपी चौरसिया समय : शाम 4 बजे भारतीय समयानुसार
बैडमिंटन
स्पर्धा : महिला डबल्स ग्रुप ए vs जापान मैच : ज्वाला गुट्टा/अश्विनी पोनप्पा vs ए ताकाहाशी/ एम मत्सुतोमो समय : शाम 4:30 भारतीय समयानुसार स्पर्धा : पुरुष डबल्स ग्रुप डी vs इंडोनेशिया मैच : सुमित रेड्डी/मनु अत्री vs एच सेतिअवान/ एम अहसान समय : शाम 5:30 स्पर्धा : महिला सिंगल्स ग्रुप एम vs हंगरी मैच : पीवी सिंधू vs लॉरा सरोसी समय : शाम 6:40 स्पर्धा : महिला सिंगल्स ग्रुप जी vs ब्राजील मैच : साइना नेहवाल vs लोहायनी विसेंटे समय : शाम 7:50 स्पर्धा : पुरुष सिंगल्स ग्रुप एच vs मेक्सिको मैच : किदम्बी श्रीकांत vs लाइनो मुनोज़ समय : 12 अगस्त सुबह 5:35
आर्चरी
स्पर्धा : महिला व्यक्तिगत प्रीक्वार्टरफाइनल एथलीट : बोम्बायाला देवी लैशराम समय : शाम 5:56 स्पर्धा : महिला व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल्स समय : रात 11:30 स्पर्धा : महिला व्यक्तिगत सेमीफाइनल समय : देर रात 12:25 स्पर्धा : महिला व्यक्तिगत कांस्य पदक मैच समय : देर रात 12:57 स्पर्धा : महिला व्यक्तिगत फाइनल समय : देर रात 1:13
हॉकी
स्पर्धा : पुरुष टूर्नामेंट (ग्रुप बी) मैच : भारत vs नीदरलैंड्स समय : शाम 6:30 स्पर्धा : महिला टूर्नामेंट (ग्रुप बी) मैच : अमेरिका vs भारत समय : 12 अगस्त को सुबह 4 बजे
बॉक्सिंग
स्पर्धा : पुरुष बैंटम 56 किग्रा (राउंड ऑफ 32) मैच : शिव थापा vs रोबिसी रामिरेज काराज़ना (क्यूबा) समय : शाम 8 बजे
रियो 2016 का सातवां दिन पसंदीदा खेल को वापसी करते देखेगा। 1904 के बाद से गोल्ड ओलंपिक खेलों का हिस्सा नहीं था। हालांकि आईओसी ने इस संस्करण के लिए गोल्फ को शामिल करने की इजाजत दे दी। भारत के अनिर्बान लाहिरी और एसएसपी चौरसिया पहले राउंड में हिस्सा लेंगे। अभी तक आर्चर बोम्बायला देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है और उनसे एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अगर वह क्वार्टरफाइनल्स में प्रवेश करती हैं तो फिर भारत पदक के करीब पहुंच जाएगा। भारत को बैडमिंटन से सबसे अधिक पदक की उम्मीदें हैं और इस दल के सभी खिलाड़ी सातवें दिन अपना जौहर दिखाने उतरेंगे। शिव थापा शानादर अंदाज में अपना ओलंपिक सफर शुरू करना चाहेंगे। भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम भी जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।