Rio Olympics 2016, पहला दिन: भारत के लिए मिला-जुला दिन रहा

रियो ओलंपिक्स 2016 का पहला दिन भारत के लिए मिला जुला रहा। कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने निराश किया तो वहीं कुछ खिलाड़ी ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया। पहले दिन भारत कोई पदक जीतने में कामयाब नहीं रहा, लेकिन अभी लंबा सफर तय करना है, उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी आने वाले दिनों में मेडल जीतेंगे। कल हुए खेलों में भारतीय टीम और खिलाड़ियों का प्रदर्शन: टेनिस टेनिस से भारत को मेडल की उम्मीद थी, लेकिन भारतीय महिला और पुरुष डबल्स टीमें पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गई। रिकॉर्ड सातवें ओलंपिक में हिस्सा ले रहे लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को पहले मैच में पौलेंड की जोड़ी से सीधे सेटों में 4-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं महिलाओं के डबल्स मुकाबले में सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोम्बारे की जोड़ी ने संघर्ष दिखाया, लेकिन एक कड़े मैच में उन्हें चीन की जोड़ी से हार का सामना कर पड़ा। जैंग और पैंग ने सानिया-थोम्बारे की जोड़ी को 7-6, 5-7, 7-5 से हराया। भारतीय खेल प्रेमियों को अब टेनिस में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी से उम्मीदे हैं। हॉकी रियो 2016 में भारतीय हॉकी टीम का पहला मैच आयरलैंड के साथ था। पीआर श्रीजेश की कप्तानी में भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाते हुए 3-2 से जीत दर्ज की। 2004 एथेंस ओलंपिक के बाद करीब 12 साल बाद ओलंपिक हॉकी में भारत की पहली जीत थी। भारतीय टीम ने मैच की शानदार शुरुआत की और आयरलैंड पर दबाव बनाते हुए पहले ही क्वार्टर में 4 पैनल्टी कॉर्नर हासिल किए। आयरलैंड की टीम ने आखिरी क्वार्टर में भारत पर दबाव बनाते हुए वापसी की कोशिश की, लेकिन वो हार को टालने में नाकाम रहे। भारत की ओर से वीआऱ रघुनाथ और रुपिंदर पाल सिंह ने गोल किए। भारत, आयरलैंड के अलावा ग्रुप बी में कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड्स और अर्जेंटीना हैं। शूटिंग रियो में भारत को शूटिंग से पदक की काफी उम्मीदे हैं, लेकिन पहले ही दिन भारत को शूटिंग से निराशा हाथ लगी। पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 शूटर जीतू राय 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचे, लेकिन 8वें स्थान से ही संतोष करना पड़ा। वहीं इसी इवेंट में हिस्सा ले रहे गुरप्रीत सिंह फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए और 20वें स्थान पर रहे। महिलाओं की बात करें तो भारत की अय़ोनिका पॉल और अपूर्वी चंदेला 10 मीटर एयर रायफल इवेंट के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। अपूर्वी ने 34वां और अयोनिका ने 47वां स्थान हासिल किया। आर्चरी (तीरंदाजी) आर्चरी में भी भारत के लिए मिला जुला दिन रहा। रैंकिंग राउंड के बाद टॉप की 4 टीमों को क्वार्टर फाइनल के लिए बाय मिलेगा। भारत जोकि 7वें स्थान पर रहा, उसे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए 10वीं रैंक पर कोलंबिया की टीम से भिड़ना होगा। 24 साल के अतानू दास ने शानदार खेल दिखाते हुए मैन्स रिकर्व इंडीविजुअल इवेंट में 5वां स्थान हासिल किया। अब उनका सामना राउंड को 64 में नेपाल के मुक्तान जीतबहादुर के साथ होगा। रोइंग भारत के स्टार रोवर दत्तू भोकानल ने मैन्स सिंगल्स स्कल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। कल हुई हीट के दौरान उन्होंने क्यूबा और मैक्सिको के रोवर के बाद तीसरा स्थान हासिल किया। दत्तू ने शुरुआत में लीड ले ली थी, लेकिन वो उसे आखिर तक बरकरार रखने में नाकाम रहे। टेबल टेनिस टेबल टेनिस में भारत का दिन सबसे बुरा रहा। पहले ही दिन भारत के अचंत शरथ कमल, मनिका बत्रा, मौमा दास और सौम्यजीत को अपने-अपने मैच हार कर बाहर होना पड़ा। इस बार भारत की ओर से टेबल टेनिस में 4 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था। अचंत शरथ कमल अपना मैच 1-4 से हारे। 150वीं रैंक वाली मौमा दास 50वीं रैंक वाली खिलाड़ी से 2-11, 7-11, 7-11, 3-11 से एक तरफा मैच में हारी सौम्यजीत घोष 1-4 से हारा और अपना पहला ओलंपिक खेल रही मनिका बत्रा भी पहले राउंड में हारकर बाहर हो गई। वेटलिफ्टिंग 48 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की मीराबाई चानू ने निराश किया। चानू ने स्नैच में 82 किलो भार उठाया, लेकिन वो क्लीन एंड जर्क में भार नहीं उठाई पाई। चानू से खेल प्रेमियों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वो उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। पहले दिन भारत को कोई भी मेडल हाथ नहीं लगा, दूसरे दिन यानी आज भारत कई इवेंट्स में हिस्सा लेगा। उम्मीद करते हैं कि भारत रियो ओलंपिक में मेडल के साथ अपना खाता खोले।

Edited by Staff Editor