Saina Nehwal Answers On Calling Kangana Ranaut of Sports: भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। अभी हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान उन्होंने जेवलिन थ्रो खेल के बारें में कहा था कि मुझे पता ही नहीं था ऐसा कोई गेम भी होता है। मुझे तो टोक्यो ओलंपिक में जब नीरज ने गोल्ड जीता तब पता चला कि जेवलिन थ्रो एक खेल होता है जिसमें भाला फेंका जाता है।
कई खेल हैं जिसके बारें मैं पहली बार सुन रही हूं। साइना नेहवाल का यह बयान काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी तुलना बॉलीवुड की बड़बोली कही जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत से करना शुरू कर दी। इसी कड़ी मे साइना नेहवाल ने तुलना करने वालों को करारा जवाब दिया है।
भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल ने दिया करारा जवाब
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने एक्स अकाउंंट पर जवाब देते हुए लिखा कि तारीफ के लिए धन्यवाद। कंगना खूबसूरत हैं लेकिन मुझे अपने खेल में परफेक्ट होना था और मैंने गर्व से अपने देश के लिए बैडमिंटन में विश्व नंबर 1 स्थान और ओलंपिक पदक हासिल किया है। फिर से कहूंगी कि किसी पर टिप्पणी करना आसान है खेल खेलना मुश्किल है। जेवलिन थ्रो के सिल्वर मेडिलिस्ट नीरज चोपड़ा हमारे सुपर स्टार हैं और उन्होंने इस खेल को भारत में लोकप्रिय बनाया है।
जेवलिन थ्रो मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता...
वहीं इस जेवलिन थ्रो की प्रतियोगिता में ही नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर भारत के गौरव को बढ़ाया था। लेकिन इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज गोल्ड मेडल से चूक गए और सिल्वर मेडल विजेता बने । पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज दूसरे नंबर पर रहे थे और पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम पहले नंबर पर रहते हुए गोल्ड मेडिलिस्ट बने। इसी के साथ अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के जेवलिन थ्रो मुकाबले में नया रिकॉर्ड भी कायम किया। पिछले टोक्यो ओलंपिक में अरशद पांचवें स्थान पर थे। लेकिन इस बार अरशद ने पाकिस्तान के 35 साल के सूखे को खत्म करते हुए पांचवें से सीधा पहले स्थान पर पहुंच गए और गोल्ड मेडल जीत लिया।