सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खास स्टोरी, अकेलेपन का जिक्र करते हुए कही बड़ी बात

सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा की तस्वीर (photo credit: instagram/mirzasaniar)

Sania Mirza Instagram story about happy in alone: भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। शोएब मलिक से तलाक लेने के बाद सानिया दुबई में अपनी जिंदगी जी रही हैं। सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और तस्वीरों को शेयर करने के साथ-साथ अपने विचारों को भी फैंस के साथ बखूबी साझा करती हैं। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक को एक साल बीत गए हैं। इस बीच उन्हें देखकर कई बार लगता है कि वह अच्छी तरह से मूव ऑन कर चुकी हैं लेकिन कभी-कभी सानिया अपने अकेलेपन के बारे में सोशल मीडिया पर हिंट देती रहती हैं।

Ad

सानिया मिर्जा अक्सर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक स्टोरी शेयर करती रहती हैं जिसे देखकर लगता है कि वह किसी को कुछ समझाना चाह रही हैं। वहीं कई बार सानिया की स्टोरी को देखकर लगता है कि वह अभी तक शोएब मलिक को भूल नहीं पाई हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने खुशी का जिक्र करते हुए बड़ी बात कही है।

सानिया मिर्जा ने अकेलेपने को लेकर कही खास बात

सानिया मिर्जा ने सोमवार दोपहर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, इस स्टोरी में उन्होंने media.iccsai इंस्टाग्राम पेज की स्टोरी को शेयर किया है, जिसमें सानिया मिर्जा की तस्वीर के साथ अंग्रेजी में एक क्वोट लिखा है जिसका हिंदी में अर्थ है कि जब आप एक कमरे में अकेले बैठे होते हैं, तभी यह मायने रखता है कि आप खुश हैं। ऐसा लगता है कि सानिया अकेलेपन में भी खुश रहने को कह रही हैं।

सानिया मिर्जा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/mirzasaniar)
सानिया मिर्जा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/mirzasaniar)

बता दें कि सानिया मिर्जा रिटायरमेंट के बाद से अपनी एकेडमी चला रही हैं। इसके अलावा वह कमेंट्री भी करती हैं। सानिया ने भले ही अपने खेल से संन्यास ले लिया हो लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं हुई है और ना ही उनकी कमाई में। उनकी कमाई का एक जरिया सोशल मीडिया भी है। वह बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications