'ये मेरी सबसे मुश्किल फ्लाइट थी',शोएब मलिक से तलाक के बाद किस तरह बेटे की परवरिश कर रही हैं सानिया मिर्जा, किया बड़ा खुलासा

सानिया मिर्जा ने इजहान की परविरश पर कही बड़ी बात (photo credit: instagram/mirzasaniar)
सानिया मिर्जा ने इजहान की परविरश पर कही बड़ी बात (photo credit: instagram/mirzasaniar)

Sania Mirza spoke emotionally about parenting: भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर एक पहलू पर खुलकर बात करना पसंद करती हैं। सानिया मिर्जा अपनी पोस्ट से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। इसी बीच सानिया मिर्जा ने अपने बेटे की परवरिश के बारे में खुलासा किया है। पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से तलाक के बाद पहली बार बेटे इजहान की परवरिश को लेकर बात की है। उनका बयान वायरल हो रहा है। आपको बताते हैं पूरा मामला।

Ad

सानिया मिर्जा ने बेटे की परवरिश को लेकर किया बड़ा खुलासा

आपको बता दें कि सानिया मिर्जा हाल ही में मासूम मीनावाला के पॉडकास्ट में नजर आई थीं। वहां भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलासा करते हुए उस दौर के बारे में बताया जब उनका बेटा छह हफ्ते का था। उन्होंंने पॉडकास्ट के दौरान बताया कि जब उनका बेटा केवल छह हफ्ते का था, तब वह उसे छोड़कर काम से दिल्ली गई थीं।

Ad

सानिया मिर्जा उस दौर के बारे में बात करते हुए बताती हैं कि मैं उस वक्त सुबह की फ्लाइट से दिल्ली गईं, शाम तक हैदराबाद वापस आ गईं। ये उनकी सबसे मुश्किल फ्लाइट थी। वो ब्रेस्टफीडिंग मदर थीं और उन्हें प्लेन में पंप करना पड़ा। उन्हें पूरे समय इजहान की चिंता थी।

बच्चे की परवरिश में दोनों ( माता- पिता) का सहयोग जरुरी

सानिया मिर्जा कहती हैं कि वह बेटे को छोड़कर जाना नहीं चाहती थीं क्योंकि उनके अंदर गिल्ट था कि वह अपने छह महीने के बेटे को छोड़कर जा रही हैं। लेकिन वो खुश हैं कि वो इवेंट में गईं। उन्होंने कहा कि अगर उस समय वो नहीं जातीं तो कभी इजहान को छोड़कर काम पर नहीं जा पातीं। उन्होंने मां का रिश्ता अपने काम पर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि कामकाजी महिला के लिए ये थकाऊ होता है। बच्चा अपनी मां पर निर्भर रहता है और मां को अपना पूरा दिन फीडिंग के हिसाब से सेट करना पड़ता है।

सानिया ने कहा कि बच्चे की परवरिश को लेकर कुछ सही या गलत नहीं होता, जबतक बच्चा स्वस्थ और खुश है तो कोई दिक्कत नहीं है। इसकी जिम्मेदारी केवल मां की नहीं, बल्कि दोनों पैरेंट्स की होती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications