Shoaib Malik- Sania Mirza Divorce Reason: भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच जो कुछ भी हुआ, उससे हर कोई अच्छी तरफ से वाकिफ है। साल 2024 में सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से तलाक ले लिया था। हर कोई हैरान रह था कि सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से तलाक क्यों लिया। दोनों के तलाक की वजह भी सामने नहीं आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तो दोनों कोविड के समय से ही अलग-अलग रह रहे थे। वहीं सानिया मिर्जा से अलग होते ही शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली थी।
हालांकि उस वक्त हर किसी को गुस्सा आया था जब सानिया मिर्जा से अलग होते ही शोएब ने कुछ दिन बाद, 17 जनवरी को शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी कर ली थी। वहीं तलाक के 15 महीने बाद दोनों के तलाक की वजह का खुलासा हुआ है। तलाक की वजह का खुलासा खुद शोएब मलिक की बहन ने किया है। उन्होंने बताया कि कैसे शोएब की हरकतों से परेशान होकर सानिया ने खुला (जब कोई मुस्लिम लड़की खुद तलाक की प्रक्रिया शुरू करे) लेने का फैसला किया था।।
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की वजह आई सामने
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक के 15 महीने बाद शोएब मलिक की बहन ने इस बारे में खुलासा किया है। उन्होंने शोएब मलिक और सना जावेद की शादी के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि परिवार शोएब के तीसरे निकाह में शामिल नहीं हुआ था। 'द पाकिस्तान डेली' की रिपोर्ट के अनुसार, सानिया शोएब के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से नाखुश थीं, जिसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था।
शोएब मलिक की बहन के अनुसार, 'सानिया उसके अफेयर्स से थक चुकी थीं।' सानिया मिर्जा और उनके परिवार ने शोएब मलिक से तलाक पर लंबे समय तक चुप्पी साधे रखी। तलाक के बाद सानिया मिर्जा अपने बेटे संग अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं। हाल ही में एक शो के दौरान शोएब ने बताया था कि वह महीने में दो बार अपने बेटे से मिलते हैं।