अपनी गर्लफ्रेंड की मां को ही डेट करने लगा यह स्पैनिश खिलाड़ी? सोशल मीडिया पर मची हलचल

स्पेन फुटबॉलर
स्पेन के फुटबॉलर की तस्वीर (photo credit: instagram/frangarci11)

Fran Garcia dating his girlfriend mother: अफेयर करना और ब्रेकअप दोनों आजकल के समय में आम बात हो गई हैं। आज के लोग जितनी जल्दी रिश्ता बनाते हैं, उसे तोड़ते वक्त एक मिनट भी नहीं सोचते। आज के समय में सच्चा प्यार मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। अधिकतर रिश्तों के टूटने की वजह चीटिंग होती है। रिश्ते में कोई एक शख्स धोखे की शुरुआत करता है और पूरा रिश्ता खत्म हो जाता है। वहीं ब्रेकअप के बाद लगभग हर कोई नए रिश्ते में चला जाता है, और दोबारा प्यार हो जाता है। ऐसी ही एक स्टोरी स्पेन के फुटबॉलर फ्रान गार्सिया की है। फ्रान गार्सिया इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं।

Ad

फ्रान गार्सिया के चर्चा में रहने की वजह उनकी पर्सनल लाइफ है। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि फ्रान गार्सिया ने अपनी गर्लफ्रेंड से कई सालों पुराना रिश्ता तोड़कर नए रिश्ते में आ गए हैं। उनकी नई गर्लफ्रेंड कोई दोस्त या क्लासमेट नहीं, बल्कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की बेहद करीबी हैं। आपको बताते हैं कौन हैं वह।

गर्लफ्रेंड की मां को डेट कर रहे हैं फ्रान गार्सिया

फुटबॉलर फ्रान गार्सिया अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं। वह लाइमलाइट से भी दूर ही रहना पसंद करते हैं। फ्रान गार्सिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह पिछले तीन सालों से लामास को डेट कर रहे थे। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि निजी कारणों की वजह से पिछले महीने जनवरी में ही फ्रान और लामास का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप होना आजकल एक सामान्य बात है।

Ad

ब्रेकअप से ज्यादा शॉकिंग खबर यह है कि फ्रान गार्सिया अब अपनी गर्लफ्रेंड लामास की मां के साथ रिलेशनशिप में आ गए हैं। इस बात की पुष्टि फुटबॉलर ने अभी तक नहीं की है कि वह लामास की मां को डेट कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं। इस खबर में कितनी सच्चाई है, यह तो फ्रान गार्सिया ही जान सकते हैं। वहीं इस खबर का अभी तक खंडन भी नहीं किया गया है।

फ्रान गार्सिया की इंस्टाग्राम पोस्ट (photo credit: instagram/frangarci11)
फ्रान गार्सिया की इंस्टाग्राम पोस्ट (photo credit: instagram/frangarci11)

गौरतलब है कि लामास और फ्रान गार्सिया अभी भी एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं, हालांकि ब्रेकअप के बाद लामास ने अपना अकाउंट प्राइवेट कर लिया है।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications