‘जेंडर बदलकर खेलो चलेगा लेकिन...,’ विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित करने पर फूटा फैंस का गुस्सा

Neeraj
Photo Credit: X@galleryofcuties and nehwalsaina Instagram
Photo Credit: X@galleryofcuties and nehwalsaina Instagram

Fans Reaction to Vinesh Phogat Disqualification Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत मेडल जीतने के करीब तो पहुंच जाता है, लेकिन आखिरी मौके पर किसी ना किसी वजह से चूक जाता है। मेडल ना जीतने का दुख खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस को भी हो रहा है। 6 अगस्त को भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट की जमकर तारीफ हो रही थी, क्योंकि उन्होंने 50 किलोग्राम वर्ग में फाइनल का टिकट हासिल करने में सफलता हासिल की थी।

हालांकि, 7 अगस्त को विनेश फोगाट की योग्यता को 50 किलोग्राम रेसलिंग वर्ग में रद्द कर दिया गया। उन्हें कैटेगरी से अधिक वजन होने के चलते डिसक्वालिफाई कर दिया गया और वह मेडल जीतने की रेस से बाहर हो गई हैं। विनेश फोगाट के इस तरह से डिसक्वालिफाई होने से फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक फैन ने लिखा, 'पूरा जेंडर चेंज करकेखेलेचलेगा लेकिन डिसक्वालिफाई करेंगे, क्योंकि इंडिया से है।'

विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालिफाई होने को लेकर आई प्रतक्रियाओं पर एक नजर

(इससे दिल टूट गया।)

(जब भी हम पदक के लिए जाते हैं तो पूरा ब्रह्मांड हमारे खिलाफ हो जाता है।)

(पनौती लग गई। विनेश फोगाट को महिला कुश्ती के 50 किग्रा ओलंपिक फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया है क्योंकि आज सुबह वजन मापने पर उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया।)

(मैंने कभी सपने में भी इसके बारे में नहीं सोचा था। मजबूत चैंपियन बनो।)

(इस पुरुष को महिला घोषित कर दिया जाता है और पेरिस ओलंपिक में खेलने की अनुमति दे दी जाती है। लेकिन विश्व चैंपियन को हराने वाली हमारी पहलवान विनेश फोगट को 100 ग्राम अधिक वजन बताकर अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। इस ओलंपिक में बेईमानी की सारी हदें पार की जा रही हैं।)

(यह शर्म की बात है कि ओलंपिक महिला वर्ग में अल्जीरियाई 'पुरुष' पहलवान को खेलने की अनुमति दे सकता है, लेकिन वे विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक मैच खेलने की अनुमति नहीं दे सकते, क्योंकि उनका वजन 50 किलोग्राम से सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा था।)

(कुछ तो गड़बड़ है। वह गोल्ड जीत सकती हैं।)

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now