विनेश फोगाट की दिलचस्प लव स्टोरी, एयरपोर्ट पर की सगाई; शादी में लिए 8 फेरे 

Sneha
Vinesh Phogat love life
विनेश फोगाट और सोमवीर राठी (Photo Credit - X/CricCrazyJohns, ChitrangadMano1)

Vinesh Phogat Love story: भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलो वर्ग के फाइनल मुकाबले से ठीक कुछ घंटों पहले विनेश को 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया। यह पूरे भारत के लिए एक बड़ा झटका रहा। विनेश का इस बार गोल्ड या सिल्वर दोनों से कोई एक मेडल जीतना तय माना जा रहा था, लेकिन अचानक डिसक्वालीफाई किए जाने की खबर ने पूरे भारत देश के दिल को तोड़ दिया। विनेश ने इस घटना के बाद सिर्फ 29 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले लिया।

इस बीच हम आपको उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो उनकी लव लाइफ से जुड़ी हुई है। बता दें कि विनेश की शादी हो चुकी है और उनकी लव स्टोरी भी काफी कमाल की है।

विनेश फोगाट की लव लाइफ

विनेश फोगाट ने नेशनल लेवल के पहलवान सोमवीर राठी से शादी की है। कपल की प्रेम कहानी काफी शानदार है। दरअसल, विनेश और सोमवीर की पहली मुलाकात तब हुई थी जब वे रेलवे में काम करते थे। दोनों को कुश्ती में बेहद रुचि थी , जिसकी वजह से दोनों और करीब आए गए, फिर एक-दूसरे को डेट करने लगे। जब साल 2018 में विनेश फोगाट और सोमवीर ने आधिकारिक तौर पर शादी का ऐलान किया, तब उनकी प्रेम कहानी खूब सुर्खियों में रही। बता दें कि सोमवीर ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर फोगाट के 24वें जन्मदिन के मौके पर 25 अगस्त 2018 को रिंग पहनाई थी।

2018 में हुई थी शादी

सगाई करने के 4 महीने बाद यानी दिसंबर 2018 में विनेश और सोमवीर ने शादी कर ली थी। दोनों की शादी विनेश के गृह जिले चरखी दादरी में हुई थी। दोनों की शादी ने इसलिए भी सुर्खियां बटोरी थी क्योंकि इन दोनों ने शादी के सात फेरों के बजाय आठ फेरे लिए थे। दरअसल, ये आठवां फेरा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ' के नाम पर था। बता दें कि विनेश फोगाट के पति सोमवीर दो बार नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीत चुके हैं।

विनेश फोगाट का परिवार

विनेश फोगाट के परिवार में उनकी मां और बहन हैं। जब विनेश 9 साल की थीं तब उनके पिता का निधन हो गया था। विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने उन्हें कुश्ती सिखाई। बता दें कि महावीर फोगाट की चार बेटियां गीता, बबीता, संगीता और ऋतु हैं। वहीं, एक लड़का भी है जिसका नाम दुष्यंत है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now