Wrestler Vinesh Phogat: भारत की महिला पहलावन विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इस समय चर्चा में हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी से मात्र 100 ग्राम अधिक वजन के कारण उन्हें फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई कर दिया गया था और उनके हाथ से मेडल जीतने का मौका निकल गया था।
पेरिस से आने के बाद विनेश के स्वागत में 13 घंटे का रोड शो हुआ। विनेश का स्वागत करने के लिए हरियाणा के कद्दावर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हूडा भी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे। तभी से विनेश के राजनीति में आने की खबरें आने लगी थीं। इस बीच हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपनी चचेरी बहन और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट के खिलाफ ही हरियाणा चुनाव में उतर सकती हैं।
विनेश फोगाट को मनाने में लगी हुई हैं है राजनीतिक पार्टियां
विनेश फोगाट के करीबी सूत्रों ने मंगलवार (20 अगस्त) को मीडिया से बातचीत में बताया, "कुछ राजनीतिक दल उन्हें मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।" वहीं विनेश ने पहले कहा था कि वह सक्रिय राजनीति में नहीं आएंगी। हालांकि, विनेश किस पार्टी में शामिल होंगी, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।
करीबी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि संभावना है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट बनाम बबीता फोगाट और बजरंग पुनिया बनाम योगेश्वर दत्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।
हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है- विनेश फोगाट
शनिवार को सोनीपत स्थित उनके गांव बलाली में पहलवान विनेश फोगाट का जोरदार स्वागत किया गया। जैसे ही विनेश एयरपोर्ट से बाहर निकलीं। उनके फैंस, परिवार और दोस्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया। विनेश का स्वागत करने के लिए साक्षी मलिक भी शामिल हुईं थी। साक्षी ने पिछले साल कुश्ती से संन्यास ले लिया था। गांव पहुंचने पर विनेश ने कहा कि हमारी लड़ाई अभी नहीं खत्म हुई है और आगे जारी रहेगी। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सच्चाई की जीत हो।
आपको बता दें की विनेश फोगाट ने खुद को डिसक्वालिफाई किए जाने के फैसले के खिलाफ खेल पंचायत में अपील भी की थी लेकिन फैसला उनके हक में नहीं गया।