पेरिस ओलंपिक में क्या हुआ था? जल्द दुनिया के सामने सच लाएंगी विनेश फोगाट

Olympic Games Paris 2024 - Source: Getty
Olympic Games Paris 2024 - Source: Getty

Vinesh Phogat soon to reveals details Paris Olympics 2024 controversy: पेरिस ओलंपिक का समापन हो चुका है लेकिन भारत में अभी भी महिला पहलवान विनेश फोगाट चर्चा में हैं। विनेश के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था लेकिन फाइनल राउंड से पहले ही उन्हें वजन अधिक होने के कारण डिसक्वालिफाई कर दिया गया था और इसी वजह से उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिला। इस मामले में कुछ लोगों ने साजिश का भी संदेह जताया। वहीं, अब इस मामले को लेकर विनेश ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने कहा है कि जल्द ही बताएंगी कि उनके साथ पेरिस में क्या हुआ था।

दरअसल, विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में जाने से पहले भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवानों की तरफ से मुख्य चेहरा थीं और उन्होंने काफी जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। इसी वजह से उनके कुछ समर्थकों को लगता है कि विनेश को इसी चीज का खामियाजा भुगतना पड़ा है और उनके खिलाफ फाइनल मैच से पहले कोई साजिश हुई। हालांकि, इस बात के अभी तक कुछ भी संकेत नहीं मिले हैं और विनेश ने भी कुछ नहीं कहा है लेकिन उन्होंने जल्द ही पूरी बात बताने का वादा किया है।

100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण नहीं खेल पाईं गोल्ड मेडल मैच

विनेश फोगट ने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक ही दिन में तीन बाउट जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी और सभी को उम्मीद थी कि वह गोल्ड मेडल लेकर आएंगी। हालांकि, फाइनल की सुबह ही बड़ा झटका लगा और उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। उनका वजह मानक से 100 ग्राम अधिक पाया गया। इसके बाद, विनेश ने संन्यास का ऐलान कर दिया था और फिर खुद को अयोग्य घोषित किए जाने के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट न्यायालय में अपील भी की थी। कुछ दिन तक मामला लटका रहा लेकिन आखिरी में उन्हें निराश ही होना पड़ा, क्योंकि उनकी अपील को ठुकरा दिया गया। इसी वजह से उन्हें सिल्वर मेडल भी नहीं मिला।

सर्व खाप पंचायत ने दिया गोल्ड मेडल

पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगट भले ही कोई भी मेडल ना हासिल कर पाईं हों लेकिन रोहतक में उन्हें जबरदस्त तरीके से सम्मानित किया गया और सर्व खाप पंचायत की तरफ से इस स्टार पहलवान को गोल्ड मेडल दिया गया। सर्व खाप पंचायत ने माना कि विनेश के साथ अन्याय हुआ और उन्हें सरकार ने समर्थन भी नहीं दिया। वहीं, विनेश ने भी खुद को मिले सम्मान पर खुशी जताई और कहा कि यह सिर्फ उनका ही नहीं, उन सभी लड़कियों का सम्मान है जो कुछ करना चाहती हैं। हालांकि, उन्होंने अपने संन्यास के फैसले को बदलने को लेकर कहा कि अभी वह कुछ नहीं कह सकती हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications