Paris Olympics 2024: ओलंपिक इतिहास में किस देश ने जीते सबसे ज्यादा गोल्ड, क्या है भारत की पोजीशन

ओलंपिक
ओलंपिक की तस्वीरें (photo credit:olympics)

Olympics Gold medal winner country: इस वक्त पेरिस में जारी खेलों के महाकुंभ की चर्चा हर किसी के जुबां पर है। खेल के शौकीन लोगों के दिमाग में खेल से जुड़े तरह- तरह के प्रश्न आते हैं कि अगर कोई खिलाड़ी जीतता है तो उसे कितने रुपए मिलते हैं। वहीं गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल, किस मेडल को जीतने पर कितनी पुरस्कार राशि मिलती है, किस देश में मेडल विजेता को सबसे ज्यादा राशि मिलती है इसी प्रकार के तरह-तरह के सवाल दिमाग में आते हैं। इसी कड़ी में आपको बताएंगे कि ओलंपिक के इतिहास में अब तक किस देश ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीते हैं। दुनिया के टॉप देश जिन्होंने ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं।

1- अमेरिका

गोल्ड मेडल जीतने की लिस्ट में सबसे पहला नाम अमेरिका का है। आपको बता दें कि ओलंपिक खेलों में सबसे ज्यादा 1065 गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड अमेरिका के नाम है। इसके साथ ही बता दें अमेरिका में गोल्ड मेडल विजेता को 31 लाख की पुरस्कार राशि दी जाती है।

2– सोवियत संघ

सोवियत संघ इस वक्त ओलंपिक खेलों का हिस्सा नहीं है। लेकिन इस लिस्ट में उसका दूसरे नंबर पर नाम है। सोवियत संघ ने 8 ओलंपिक खेलों में कुल 473 गोल्ड मेडल जीते थे।

3– जर्मनी

गोल्ड मेडल जीतने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर जर्मनी का नाम आता है। ओलंपिक गेम्स में अब तक जर्मनी ने 305 गोल्ड मेडल जीते हैं। आपको बता दें कि जर्मनी में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट को 18 लाख की पुरस्कार राशि दी जाती है।

4- ग्रेट ब्रिटेन

खेलों के महाकुंभ में ग्रेट ब्रिटेन ने अब तक 297 गोल्ड मेडल जीते हैं। ब्रिटेन में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की प्राइज मनी कभी सामने नहीं आई।

5- चीन

ओलंपिक के इतिहास में चीन ने अब तक 285 गोल्ड मेडल जीते हैं। यहां गोल्ड जीतने वाले एथलीट को देश की सरकार की तरफ से कितनी राशि दी जाती है इसका कभी खुलासा नहीं हुआ है।

6- फ्रांस

फ्रांस ने ओलंपिक के इतिहास में अब तक 264 गोल्ड मेडल जीते हैं। इसी कड़ी में बता दें कि फ्रांस में गोल्ड मेडल विजेता को 59 लाख रूपए दिए जाते हैं।

7- इटली

खेलों के महाकुंभ में इटली ने अब तक कुल 259 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। इटली में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट को 1 करोड़ 65 लाख रुपए पुरस्कार राशि दी जाती है।

8- भारत

भारत ने ओलंपिक खेलों में अभी तक कुल 35 मेडल जीते है, जिनमें 10 गोल्ड मेडल हैं। वहीं भारत में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की फिक्स राशि नहीं है। जीतने के बाद ही सरकार घोषणा करती है कि एथलीट को कितनी पुरस्कार राशि मिलेगी। इसके साथ अलग राज्यों की सरकार भी विजेता को पुरस्कार राशि देती हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now