गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में किए गए इंतजाम से तो अधिकतर खिलाड़ी खुश दिख रहे हैं और लगातार इसकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन खेलों से वापस जाने पर उन्हें तरह-तरह की परेशानियों का शिकार होना पड़ रहा है। दो दिन पहले ओलंपियन और नेशनल गेम्स में 6 गोल्ड जीतने वाले तैराक श्रीहरि नटराज ने एक एयरलाइंस के स्टाफ पर बदसलूकी का आरोप लगाया था, और अब उनके साथी तैराक साजन प्रकाश ने भी उसी एयरलाइन के स्टाफ पर बुरे बर्ताव का आरोप लगाया है।
ओलंपियन स्विमर श्रीहरि नटराज ने राजकोट एयरपोर्ट पर अपने साथ हुए बर्ताव के बारे में ट्वीट कर जानकार दी। नटराज ने लिखा कि वह नेशनल गेम्स से वापस आ रहे थे और एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन के स्टाफ ने न सिर्फ उनके साथ खराब बर्ताव किया बल्कि गेम्स के दौरान जीते मेडल्स और साथ मिले तोहफों के लिए काफी बड़ी धनराशि अतिरिक्त बैगेज के रूप में भी वसूली। उनके साथी तैराक साजन प्रकाश ने भी इसके बाद इसी बात पर ट्वीट किया, हालांकि साजन ने ये ट्वीट कुछ देर में हटा लिया।
ओलंपियन स्विमर श्रीहरि नटराज और साजन प्रकाश ने इन राष्ट्रीय खेलों में रिकॉर्ड गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। नटराज ने जहां 6 गोल्ड जीत सबसे अधिक स्वर्ण पदक हासिल किए, वहीं साजन प्रकाश के नाम 5 गोल्ड सहित 8 मेडल हैं।
अब इस मामले में खेल प्रेमी दो मत हो गए हैं। कई खेलप्रेमियों का मानना है कि एथलीटों के साथ इस तरह की हरकत नहीं होनी चाहिए और वो कोई मेडल जीतें तो इसे बिना चार्ज दिए ले जाने की उन्हें विशेष अनुमति देनी चाहिए।
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि किसी भी व्यक्ति को खास ट्रीटमेंट नहीं मिलना चाहिए और अतिरिक्त सामान की निर्धारित फीस देनी चाहिए। हालांकि श्रीहिर नटराज ने अपने ट्वीट में ये साफ किया कि अतिरिक्त चार्ज से ज्यादा स्टाफ की द्वारा की कई बदसलूकी ने उन्हें दुखी किया।
कर्नाटक के श्रीहरि नटराज 100 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड, 50 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड, 50 मीटर बैकस्ट्रोक में गोल्ड, 100 मीटर बैकस्ट्रोक में गोल्ड, 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल की गोल्ड जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे, साथ ही 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल मिक्स्ड टीम में भी गोल्ड जीता।
वहीं केरल के साजन प्रकाश ने पुरुषों की 50 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर बटरफ्लाई में गोल्ड (कुल 3), 400 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड, 200 मीटर मेडले में गोल्ड, 200 मीटर फ्रीस्टाइल में सिल्वर, 4 गुणा 100 मीटर मेडले में ब्रॉन्ज, पुरुषों की 400 मीटर मेडले में सिल्वर, 800 मीटर फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीता।