भारत के टॉप टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान ग्नानशेखरन और मनिका बत्रा ने मिक्स्ड डबल्स में इतिहास रच दिया है। दोनों की मिक्स्ड डबल्स की जोड़ी विश्व टेबल टेनिस रैंकिंग में पांचवें नंबर पर आ गई है और इस रैंकिंग में टॉप 5 में पहुंचने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है।
ITTF यानी इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन की ओर से जारी होने वाली रैंकिंग सूची में भारतीय जोड़ी के कुल 2095 अंक हैं और उसे एक स्थान के फायदे के साथ पांचवे स्थान पर आने का मौका मिला है। इन दोनों ने हांगकांग की चुन टिंग वॉन्ग-होई किम डू की जोड़ी को एक स्थान पीछे खिसका दिया है। हांगकांग की इस जोड़ी ने 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था।
हाल ही में मनिका-साथियान की भारतीय जोड़ी ने स्लोविनिया में हुए WTT कन्टेंडर इवेंट के फाइनल में जगह बनाई थी जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें मिले रैंकिंग प्वाइंट के जरिए भारतीय जोड़ी ने टॉप 5 में एंट्री ली है। पिछले साल ही मनिका और साथियान की जोड़ी ने हंगरी में हुए WTT कन्टेंडर इवेंट का खिताब अपने नाम किया था और उस समय टॉप 15 में पहुंचने वाली पहली भारतीय जोड़ी भी बने थे।
टेबल टेनिस की सिंगल्स रैंकिंग में भी भारत की ओर से मनिका बत्रा और साथियान ही टॉप पर हैं। मनिका महिला सिंगल्स में 44वें नंबर पर हैं जबकि श्रीजा अकुला एक स्थान की बढ़त के साथ 76वें नंबर पर हैं। अर्चना कामथ 77वें नंबर पर हैं। वहीं पुरुष सिंगल्स में साथियान 39वें स्थान पर हैं, जबकि हाल ही में खेल रत्न के लिए नामित हुए शरत कमल 44वें नंबर पर हैं। पुरुष सिंगल्स में टॉप 3 स्थानों पर चीन का दबदबा है जबकि महिला सिंगल्स में टॉप 4 स्थान चीन के पास हैं।