मनिका बत्रा नेशनल कैंप से नहीं जुड़ेंगी: एमपी सिंह ने की पुष्टि

मनिका बत्रा
मनिका बत्रा

टेबल टेनिस स्‍टार मनिका बत्रा नेशनल कैंप का हिस्‍सा नहीं होंगी, जिसकी इस महीने शुरूआत होने की उम्‍मीद है। भारतीय टेबल टेनिस संघ (टीटीएफआई) के महासचिव एमपी सिंह ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। एएनआई से बातचीत करते हुए एमपी सिंह ने कहा, 'मनिका बत्रा ने हमें जानकारी दी है कि वह बेंगलुरु के साई सेंटर में शुरू होने वाले नेशनल कैंप से नहीं जुड़ेंगी और पुणे में ही अपना अभ्‍यास जारी रखेंगी। मनिका बत्रा लॉकडाउन के समय से पुणे में हैं और वहीं टेबल टेनिस का अभ्‍यास कर रही हैं।'

एमपी सिंह ने कहा, 'मनिका बत्रा टॉप्‍स (टार्गेट ओलंपिक पोडियम स्‍कीम) एथलीट हैं तो वह सीधे साई से बात कर सकती हैं और यह फैसला ले सकती हैं कि कहां और कब वो ट्रेनिंग करेंगी। इसमें टीटीएफआई ज्‍यादा कुछ नहीं कर सकता। 8 महिलाओं की टीम में से केवल 3 खिलाड़‍ियों ने नेशनल कैंप में हिस्‍सा लेने की इच्‍छा जताई है।' याद हो कि इस साल खेल दिवस के मौके पर मनिका बत्रा को राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था।

एमपी सिंह ने साथ ही खुलासा किया कि पुरुष टीम में सभी खिलाड़‍ियों ने कैंप से जुड़ने में दिलचस्‍पी नहीं दिखाई है। एमपी सिंह ने कहा, 'एंथॉनी अमलराज और शरत कमल ने कैंप से जुड़ने में दिलचस्‍पी दिखाई है और ऐसे ही दो अन्‍य खिलाड़‍ियों ने भी हां की। हमें उम्‍मीद है कि पुरुष टीम में से कम से कम पांच खिलाड़ी तो जरूर कैंप से जुड़ेंगे। खिलाड़‍ियों और सपोर्ट स्‍टाफ को पहुंचने पर अभ्‍यास से पहले सात दिवसीय पृथकवास अवधि और अनिवार्य कोविड-19 टेस्‍ट कराना होगा।'

मनिका बत्रा को दमदार वापसी का पूरा भरोसा

बता दें कि मनिका बत्रा ने अपने छोटे से करियर में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। 25 साल की मनिका बत्रा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहीं थी और उन्‍हें विश्‍वास है कि वह जल्‍द ही लय में लौटेंगी। मनिका बत्रा अपने बचपन के कोच संदीप गुप्‍ता से अलग हुई और पुणे में सनमय परांजपे के पास चली गईं।

मनिका बत्रा ने कहा था, 'फॉर्म में गिरावट का कोई निश्चित कारण नहीं है। जी हां मैंने कुछ इवेंट्स में गलतियां की, लेकिन यह किसी भी एथलीट के करियर का हिस्‍सा है। मैंने इनसे सीख ली और सुधार करने के लिए अपना सर्वश्रेष्‍ठ कर रही हूं। यह निरंतर प्रक्रिया है।'

दुनिया में 63वीं रैंकिंग वाली मनिका बत्रा का लक्ष्‍य है कि अगले साल ओलंपिक्‍स में अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करें। मनिका बत्रा ने कहा, '2021 के लिए प्रमुख लक्ष्‍य टोक्‍यो ओलंपिक्‍स है, लेकिन मैं टूर्नामेंट में कुछ अच्‍छे प्रदर्शन करके अपने चरम फॉर्म पर पहुंचना चाहती हूं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel