नेशनल टेबल टेनिस कैंप शुरू हुआ, शरत कमल और अनुषा गुरुवार से जुड़ेंगे

अचंता शरत कमल
अचंता शरत कमल

अगले साल टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में क्‍वालीफाई पर ध्‍यान केंद्रित करते हुए भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़‍ियों ने बुधवार को करीब सात महीने बाद नेशनल कैंप के माध्‍यम से ट्रेनिंग शुरू की। कुल 9 पैडलरों ने सोनीपत में शुरू हुए नेशनल टेबल टेनिस कैंप में हिस्‍सा लिया। यह नेशनल टेबल टेनिस कैंप 9 दिसंबर तक चलेगा। 42 दिवसीय नेशनल टेबल टेनिस कैंप में कुल 11 खिलाड़ी और तीन कोच रहेंगे।

चार बार के कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स गोल्‍ड मेडलिस्‍ट अचंता शरत कमल और अनुषा कुटुंबले गुरुवार को नेशनल टेबल टेनिस कैंप से जुड़ेंगे। सीनियर खिलाड़ी जी साथियान और हरमीत देसाई, इस महीने की शुरूआत में यूरोप में ट्रेनिंग करने गए और वहीं लीग में हिस्‍सा भी लेंगे। जब वह लौटेंगे तो नेशनल टेबल टेनिस कैंप में हिस्‍सा लेंगे।

कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च में लॉकडाउन लगा था, जिसके बाद यह पहला नेशनल टेबल टेनिस कैंप आयोजित हुआ है। विश्‍व नंबर-31 शरत कमल के हवाले से विज्ञप्ति में कहा गया, 'हय अच्‍छी शुरूआत है और मुझे विश्‍वास है कि कैंप में सभी लोगों को अच्‍छी ट्रेनिंग और जोड़ीदारों के साथ अभ्‍यास करना अच्‍छा लगेगा। हमारे लिए यह सर्वश्रेष्‍ठ तरीका है कि ओलंपिक क्‍वालीफायर्स की तैयारी पूरे ध्‍यान के साथ करें। लॉकडाउन के दौरान हमने जो थोड़ा कुछ भी घर में किया, वह पर्याप्‍त नहीं था। हमारा ध्‍यान और जोश उसमें कम था।'

नेशनल टेबल टेनिस कैंप से खिलाड़‍ियों को फायदा

अचंता शरत कमल ने आगे कहा, 'अब गंभीर होने की बात है। नेशनल टेबल टेनिस कैंप हमें अपनी फिटनेस का परीक्षण कराएगा और हम लय में लौट सकेंगे, जो अकेले अभ्‍यास करने से नहीं संभव था।' नेशनल टेबल टेनिस कैंप जिस जगह आयोजित हुआ, वहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और खेल मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पूरा ख्‍याल रखा जा रहा है।

भारतीय टेबल टेनिस संघ के महासचिव एम पी सिंह ने कहा, 'हमने पूरा प्रयास किया और साई व खिलाड़‍ियों के लगातार संपर्क में हैं। अब नेशनल टेबल टेनिस कैंप आयोजित हो रहा है। नेशनल टेबल टेनिस कैंप से खिलाड़‍ियों को अच्‍छे आकार में लौटने में मदद मिलेगी। नेशनल टेबल टेनिस कैंप से खिलाड़‍ियों को मैच के लिए फिटनेस हासिल करने में मदद मिलेगी। अगले साल क्‍वालीफिकेशन होना है, जिसके लिए नेशनल टेबल टेनिस कैंप हमारे खिलाड़‍ियों के लिए मददगार साबित होगा।'

नेशनल टेबल टेनिस कैंप में हिस्‍सा लेने वाले पुरुष खिलाड़ी- अचंता शरत कमल, मानव ठक्‍कर, मानुष शाह, सुधांशु ग्रोवर और जुबिन कुमार।

नेशनल टेबल टेनिस कैंप में हिस्‍सा लेने वाली महिला खिलाड़ी - सुर्थिता मुखर्जी, अर्चना कामत, अनुषा कुटुंबले, ताकेमी सरकार, कौशानी नाथ और दिया चिताले।

नेशनल टेबल टेनिस कैंप में शामिल होने वाले कोच - अरुप बासक, सुनील बाबरस और सचिन शेट्टी

नेशनल टेबल टेनिस कैंप में शामिल होने वाला मालिश करने वाला - अमरजीत सिंह

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications