दिग्‍गज टेबल टेनिस खिलाड़ी एंथोनी अमलराज कोविड-19 से ठीक हुए, नेशनल कैंप से नहीं जुड़े

एंथोनी अमलराज
एंथोनी अमलराज

अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी एंथोनी अमलराज ने सोनीपत में जारी नेशनल कैंप में हिस्‍सा नहीं लेने का फैसला किया है। 2018 एशियाई गेम्‍स में ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने वाली पुरुष टेबल टेनिस के सदस्‍य रहे एंथोनी अमलराज ने सुरक्षा मानकों के कारण नेशनल कैंप से किनारा करने का फैसला किया है। एंथोनी अमलराज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। दो बार के नेशनल चैंपियन एंथोनी अमलराज पिछले महीने कोविड-19 की चपेट में आए थे और चेन्‍नई में उन्‍होंने अपना ईलाज कराया।

बड़ी बात यह है कि एंथोनी अमलराज के माता-पिता भी वायरस के संपर्क में आए थे। इन सभी पर खतरा मंडरा रहा था। हालांकि, खुशी की बात यह है कि एंथोनी अमलराज के परिवार के सभी सदस्‍य कोविड-19 से ठीक हो गए हैं। अमलराज को 25 अक्‍टूबर को अस्‍पताल से छुट्टी मिली।

34 साल के एंथोनी अमलराज ने चेन्‍नई से पीटीआई को कहा, 'ट्रेनिंग इंतजार कर सकती है। जब मैं अस्‍पताल में था, तो मेरी जिंदगी का वो सबसे खराब सप्‍ताह था। मैं और मेरे माता-पिता भाग्‍यशाली रहे कि वायरस से जल्‍दी उबर गए। हम सभी जानते हैं कि यह कितना जानलेवा वायरस है। भगवान के शुक्रगुजार हैं कि हम सभी ठीक है।'

एंथोनी अमलराज की ये है योजना

एंथोनी अमलराज ने अगले एक महीने तक घर में रहने की योजना बनाई है और ट्रेनिंग शुरू करने में किसी प्रकार की जल्‍दबाजी नहीं दिखाना चाहते। एंथोनी अमलराज ने कहा, 'मेरे सीने में इंफेक्‍शन था। डॉक्‍टर ने मुझे सलाह दी है कि अगले कुछ सप्‍ताहों तक आराम करूं। मैं किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहता हूं। जब मुझे 100 प्रतिशत ठीक महसूस होगा, तब ही मैं वापसी के बारे में विचा करूंगा।'

अंचता शरत कमल सहित कई शीर्ष खिलाड़ी सोनीपत में 42 दिवसीय नेशनल कैंप में हिस्‍सा लेने के लिए एकत्रित हुए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण सात महीने तक पैडलर्स ट्रेनिंग से दूर रहे। बहरहाल, जी साथियान और हरमीत देसाई जैसे दिग्‍गज खिलाड़‍ियों का यूरोप में क्‍लब से कमिटमेंट है। वह अभी तक कैंप से जुड़े नहीं हैं। पिछले सप्‍ताह टेबल टेनिस जगत में खलबली मची जब टीटीएफआई सीनियर उपाध्‍यक्ष एस एम सुल्‍तान कोविड-19 की चपेट में आए। महामारी ने उनकी पत्‍नी व मां की जिंदगी भी छीनली।

कुल 9 पैडलरों ने सोनीपत में शुरू हुए नेशनल टेबल टेनिस कैंप में हिस्‍सा लिया। यह नेशनल टेबल टेनिस कैंप 9 दिसंबर तक चलेगा। 42 दिवसीय नेशनल टेबल टेनिस कैंप में कुल 11 खिलाड़ी और तीन कोच रहेंगे।

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications