#1 रोजर फेडरर- ओलिंपिक स्वर्ण
निस्संदेह सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी, फेडरर के आंकड़े उनकी गाथा खुद बखानते हैं. उनकी खेल शैली की बात करें तो शब्द ही कम पड़ जाते हैं. बेसलाइन खेलना हो या नेट पर, फेडरर बेहतरीन हैं।
फेडरर ATP रैन्किंग्स के शीर्ष पर रिकॉर्ड 302 हफ़्तों तक रहे जो कि अभी तक किसी भी पुरुष खिलाड़ी से ज्यादा है। उन्होंने कुल 88 करियर स्लैम जीते हैं जिसमें 17 ग्रैंड स्लैम टाइटल्स शामिल हैं और 2003, 2004, 2006, 2007, 2010 और 2011 तक 6 ATP World Tour Finals भी।
उनके सत्रह ग्रैंड स्लैम खिताबों में 2004, 2006, 2007 और 2010 के चार ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब, 2009 का फ्रेंच ओपन ख़िताब, 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, and 2012 में 7 विंबलडन का रिकॉर्ड खिताब की बराबरी, और 2004-2008 तक पाँच लगातार यूएस ओपन खिताब।
हालांकि फेडरर के नाम ओलिंपिक का एक भी सिंगल्स स्वर्ण पदक नहीं। अपने पुराने मित्र Stan Wawrinka के बीजिंग ओलिंपिक में डबल्स का स्वर्ण वे जीत चुके हैं। 2000 में फेडरर ने सिडनी में अपना पहला ओलिंपिक खेला था, एथेंस में दूसरा, पर पदक जीतने में वे नाकाम रहे थे।
विंबलडन जीतने के कुल हफ़्तों बाद हुए 2012 के लन्दन ओलंपिक्स में वे पदक के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे पर मुर्रे ने उन्हें फाइनल में सीधे सेटों में हरा दिया।
रिओ ओलिंपिक में घुटने की चोट के कारण फेडरर नहीं खेल सके और उनकी बढती उम्र और चोटों के कारण लगता नहीं कि वे अब टोक्यो ओलिंपिक का हिस्सा भी बन सकेंगे।
Edited by Staff Editor