टेनिस के ये 10 दिग्गज जिन्हें अपने करियर में चुनिंदा खिताब नहीं जीतने का रहेगा मलाल

#6. Bjorn Borg- ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन

bjorn_borg_1979-1476470109-800

टेनिस के एक और महान खिलाड़ी स्वीडन के Bjorn Borg अपने शक्तिशाली ग्राउंडस्ट्रोक्स और अपरंपरागत बैकहैंड के लिए मशहूर थे। Borg का अपने पूरे कैरियर के दौरान 82.74 की जीत का प्रतिशत था और वे कुल 109 सप्ताह के लिए एटीपी रैंकिंग के शीर्ष पर रहे थे। Borg ने कुल 64 कैरियर खिताब जीते जिनमे ग्यारह ग्रैंड स्लैम खिताब और दो विश्व टूर फाइनल्स शामिल रहे। अपने ग्यारह ग्रैंड स्लैम खिताबों में छह फ्रेंच ओपन खिताब और पांच विम्बलडन खिताब भी शामिल है। Borg ने लगातार तीन साल दोनों फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीता और एक भी सेट गंवाए बिना तीन ग्रैंड स्लैम पर अपना कब्जा किया। हालांकि ये स्वीडिश खिलाड़ी कभी कोई ऑस्ट्रलियन ओपन और US ओपन का खिताब अपने नाम न कर सका। अपने छोटे से करियर में Borg ने सिर्फ एक बार ऑस्ट्रलियन ओपन खेला जिसमें वह तीसरे राउंड में बाहर हो गए। US ओपन में, Borg चार दफे 1976, 1978, 1980, और 1981 में फाइनल तक पहुंचा. 1976 में विंबलडन जीतने के बाद Borg पर सभी निगाहें थीं। दूसरी वरीयता प्राप्त Borg US ओपन के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। विंबलडन सेमी फाइनल की ही तरह यहाँ भी सेमी फाइनल में Ilie Nastase को हराकर जब Borg फाइनल में पहुंचे तो उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त Jimmy Connors से था. Connors ने वह फाइनल 6-4, 3-6, 7-6, 6-4 के स्कोर से जीता और अपना दूसरा US ओपन खिताब अपने नाम किया। अपना अगला फाइनल उन्होंने दो साल बाद 1978 में खेला जिसमें एक बार फिर मुकाबला दूसरे वरीयता प्राप्त Connors से था। Connors ने उन्हें इस बार 6-4, 6-2, 6-2 के स्कोर से सीधे सेटों में मात दी। Borg ने अपना अगला फाइनल 1980 में खेला जिसमें वो शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी थे, विंबलडन और फ्रेंच ओपन दोनों जीत चुके थे और खिताब के प्रमुख हकदार माने जा रहे थे. इस बार Borg का मुकाबला हुआ मौजूदा चैंपियन John McEnroe से। John McEnroe ने पहले दो सेट 7-6, 6-1 के स्कोर से जीत लिए पर फिर Borg ने तीसरा और चौथा सेट जीत मुकाबला बराबर किया पर अंततः पांचवे सेट में 6-4 से McEnroe को जीत हासिल हुई और वे अपना दूसरा US ओपन खिताब जीत ले गए। Borg को 25 साल की उम्र में मिलती रही लगातार अटेंशन ने खेल पर ध्यान केन्द्रित न करने दिया । वे फिर कोई और ग्रैंड स्लैम नहीं खेल पाए और 26 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट लेने पर मजबूर हुए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications