टेनिस के ये 10 दिग्गज जिन्हें अपने करियर में चुनिंदा खिताब नहीं जीतने का रहेगा मलाल

#4 नोवाक जोकोविच - ओलिंपिक स्वर्ण
djokovic nova

मौजूदा विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जोकोविच महानतम टेनिस खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाते हैं। पिछले पांच सालों में जोकोविच का खेल सबसे प्रभावशाली रहा है और उन्हें हारने जैसे अन्य खिलाड़ियों के लिए टेढ़ी खीर है। किसी भी तरह का कोर्ट को, जोकोविच की शैली आक्रामक बेसलाइन खेल की है और उनके शक्तिशाली बैकहैण्ड के कारण विश्व के महान खिलाड़ियों में उनका नाम शुमार है। ओपन एरा में अबतक का सर्वश्रेष्ठ जीत का प्रतिशत रहा है 83% जो कि जोकोविच का है। कुल 66 करियर टाइटल्स के साथ उनके नाम 12 ग्रैंड स्लैम और 5 ATP World Tour Finals के खिताब हैं। कुल 6 ऑस्ट्रलियन ओपन खिताब 2008, 2011, 2012, 2013, 2015 और 2016, 2016 का एक फ्रेंच ओपन खिताब, 2011, 2014 और 2015 में तीन विम्बलडन खिताब, 2011 और 2015 में दो अमेरिकी ओपन खिताब उनके ग्रैंड स्लैम में शामिल हैं। जोकोविच ने वो सब जीता है जो कोई महान टेनिस खिलाड़ी जीत सकता है पर उनकी झोली में इंतज़ार है एक ओलिंपिक स्वर्ण का। हालांकि बीजिंग ओलिंपिक में जोकोविक ने कास्यं पदक ज़रूर जीता है। 2008 बीजिंग में जोकोविच पहली बार ओलिंपिक खेले। पूरे टूर्नामेंट में वे ज़बरदस्त फॉर्म में रहे पर सेमी फाइनल में उन्हें नडाल से हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि अंततः जोकोविच ने अमेरिकी खिलाड़ी जेम्स ब्लेक को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया था। 2012 लन्दन ओलिंपिक में जोकोविच खिताब के पंसदीदा दावेदारों में शुमार थे पर इस बार भी सेमी फाइनल में में एंडी मुर्रे द्वारा उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस बार जोकोविच कांस्य जीतने में भी नाकाम रहे, वे मैडल प्लेऑफ में Juan Martin Del Potro से सीधे सेटों में हार गए। विंबलडन में खराब प्रदर्शन के बाद, रिओ ओलिंपिक में जोकोविच को शुरूआती राउंड में ही Juan Martin Del Potro का सामना करना था। इस बार भी Juan Martin Del Potro ने जोकोविच को सीधे सेटों में मात दी और ओलंपिक मेडल के उनके सपने पर पानी फिर गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications