टेनिस के ये 10 दिग्गज जिन्हें अपने करियर में चुनिंदा खिताब नहीं जीतने का रहेगा मलाल

#3. Pete Sampras- French Open

pete

Pete Sampras अपनी शानदार सर्विस के लिए पूर टेनिस जगत में विख्यात रहे हैं। वे पूरे 286 हफ़्तों के लिए विश्व नंबर 1 खिलाड़ी रहे। Sampras के नाम कुल 64 करियर टाइटल्स हैं जिसमें उनके नाम उस समय का 14 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड भी शामिल है। 1994 और 1997 में दो ऑस्ट्रलियन ओपन, 1993, 1994, 1995, 1997, 1998, 1999 और 2000 में सात विंबलडन का एक संयुक्त खिताब, 1990, 1993, 1995, 1996, और 2002 में पांच अमेरिकी ओपन खिताब और 1991, 1994, 1996, 1997 और 1999 में पांच एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल । Jimmy Connors, Boris Becker और Stefan Edberg की तरह “Pistol Pete” एक भी फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने में नाकाम रहे। फ्रेंच ओपन में उनका सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा 1996 का सेमी फाइनल। क्ले कोर्ट Sampras को कभी न भाया. ऑस्ट्रलियन ओपन में खराब प्रदर्शन के बावजूद Sampras फ्रेंच ओपन में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए और सेमी फाइनल में पहुंचे। क्वार्टर फाइनल में एक कड़े मुकाबले में उन्होंने दो-बार चैंपियन रह चुके जिम कूरियर को मात दी थी। हालांकि, सेमी फाइनल में रूसी खिलाड़ी Yevgeny Kafelnikov ने Sampras को 7-6, 6-0, 6-2 से हराया। Kafelnikov ने बाद में जर्मनी खिलाड़ी Michael Stich को हराकर वो टूर्नामेंट भी जीता। उसके बाद से Sampras कभी तीसरे राउंड से आगे न बढ़ पाए और उन कुछ चुनिन्दा महान' खिलाड़ियों में शुमार हुए जो अपना करियर स्लैम पूरा न कर सके।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications