टेनिस के ये 10 दिग्गज जिन्हें अपने करियर में चुनिंदा खिताब नहीं जीतने का रहेगा मलाल

#2. Rod Laver- World Tour Finals

rod laver

टेनिस कोर्ट पर कदम रखने वाला ये एक भव्य खिलाड़ी रहा. अपने समय का सर्वोत्कृष्ट खिलाड़ी। सभी तरह के कोर्ट पर बेहतरीन खेल दिखाने की अपनी क्षमता और बाए हाथ से शानदार सर्व करने की अपनी काबिलियत के विख्यात थे Rod Laver. Rod को आलोचकों द्वारा तकनीकी रूप से दोषरहित खिलाड़ी करार दिया गया था। Laver ने कुल 52 ATP टाइटल्स जीते जिसमें 11 ग्रैंड स्लैम शामिल थे। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 1960, 1962, और 1969 में तीन आस्ट्रेलियन ओपन खिताब, 1962 और 1969 में दो फ्रेंच ओपन खिताब , 1961, 1962, 1968 और 1969 में चार विम्बलडन खिताब, 1962 और 1969 में दो अमेरिकी ओपन खिताब जीत कर उन्होंने दो बार 1962 और 1969 में अपना कैरियर स्लैम पूरा किया। हालांकि जो एक खिताब Laver कभी जीत न पाए वो था World Tour Finals. हालांकि 1970 में उद्घाटन टूर्नामेंट में वे उपविजेता रहे थे जब इसे Pepsi -Cola Masters कहा जाता था। उन दिनों सिर्फ राउंड-रोबिन टूर्नामेंट हुआ करता था जिसमें 6 शीर्ष खिलाड़ी शिरकत करते थे। शीर्ष पर रहने वाला खिलाड़ी विजेता घोषित किया जाता था। Laver के साथ उस प्रतियोगिता में दुसरे प्रतिद्वंदी थे Stan Smith, Ken Rosewall, Arthur Ashe, Zeljko Franulovic और Jan Kodes. Laver ने पांच में से 4 मैच जीते और बस एक मैच Stan Smith से हारे। राउंड -रोबिन के अंत में, Laver और Smith, दोनों के नाम चार जीत और एक-एक हार दर्ज थी पर अंततः स्मिथ को विजेता घोषित किया गया क्योंकि उन्होंने Laver को हराया था और Laver उस मुकाबले में उपविजेता रहे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications