इस वक्त कि नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम ने 1985 में डेब्यू किया था। तब उनकी उम्र मात्र 14 साल की थी। अमेरिका की इस टेनिस दिग्गज ने 11 साल बाद इसी साल दो ग्रैंडस्लैम जीते थे। सेरेना ने 2015 में विंबलडन में चैंपियनशिप जीतकर अपना 22वां ग्रैंडस्लैम जीता है। जहाँ उन्होंने अपना जबर्दस्त खेल दिखाया था। जिससे उन्होंने दोबारा से अपनी पहली रैंक हासिल कर ली। सेरेना जबकि WTA में भाग नहीं ले पायीं थीं। फिर भी वह अपना पहला स्थान बरकरार रखने में कामयाब हैं। सेरेना जमेका विलियम फ्रेंच ओपन में खेलने के लिए तैयार हैं। जो इस वक्त स्टेट दे रोलैंड-गर्रोस और इसे वह तीन बार जीत चुकी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की वह एक बार फिर इस ख़िताब को जीतने में कामयाब होती हैं या नहीं। लेखक: अनुराधा सैन्थानम, अनुवादक: मनोज तिवारी