आज वह भले ही सबसे कम उम्र के फार्मूला वन के विजेता रहे हों, लेकिन 1999 में मैक्स के पिता जोस हौंडा के लिए फार्मूला वन कार माइकल शुमाकर, रबेन बरिचेलो, ओलिवर पेनिस, डेमोन हिल और जैक्स विलेंसयूव के साथ चलाते थे। हाल ही में युवा वर्स्टापेन ने बीते सप्ताह स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स में जीत हासिल की है और वह अभी महज 18 साल के हैं। ऐसे में वह पहले और सबसे कम उम्र में फार्मूला वन के विजेता बन गये हैं। लेकिन अंतिम बार जब फेडरर ग्रैंड स्लैम नहीं खेले थे, तब वर्स्टापेन नवजात थे।
Edited by Staff Editor