सन 1998 में असफल रही यूनाइटेड ने 1999 में कमाल का प्रदर्शन किया था। उस साल टीम ने तीन ख़िताब जीते थे। क्लब ने एफ़ए कप, प्रीमियर लीग और यूईएफए चैंपियंस लीग का ख़िताब जीता था। यूनाइटेड 1999 में ऐसा कारनामा करने वाली पहला क्लब बन गया था। उन्होंने चैंपियन लीग के फाइनल में 0-1 से पिछड़ने के बाद बेहतरीन वापसी की थी। ओले गुन्नार सोल्स्क्जेर ने बाद में आकर बढ़ाये गये टाइम में गोल करके टीम को जीत दिलाया था।
Edited by Staff Editor