हैदराबाद में पैदा हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन्होंने टेस्ट में अपने पदार्पण के बाद लगातार तीन शतक बनाये थे। इसके आलावा वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक थे। 1999 में उनसे कप्तानी छीनकर सचिन को कप्तान बनाया गया था। जिसके बाद अगले 8 महीने में उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी। साल 1999 के आखिरी में ये बात पूरी तरह से फ़ैल गयी थी कि अजहर मैच फिक्सिंग में बुरी तरह से इन्वोल्व थे। ये मामला मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़ा काफी गंभीर विषय बन गया था। हाल ही में उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म भी रिलीज़ हुई है। जिसमें उनके मैच फिक्सिंग कांड के बारे में बताया गया है। साथ ही उनके सफल करियर की नुमाइश करता है।
Edited by Staff Editor