महज 16 साल की उम्र में रूस की टेनिस खिलाड़ी मीरा एंड्रीवा ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। एंड्रीवा ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स दूसरे दौर में विश्व नंबर 6 ओंस जेबूर को मात दी। विश्व रैंकिंग में नंबर 47 पर काबिज एंड्रीवा ने तीन बार की ग्रैंड स्लैम सिंगल्स फाइनलिस्ट जेबूर को 6-0, 6-2 से हराकर सभी को हैरान कर दिया। एंड्रीवा पिछले साल महज 15 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंची थीं और फिर विम्बल्डन के चौथे दौर में पहुंचने में भी कामयाब हुई थीं।
एंड्रीवा के अलावा 21 वर्षीय रूस की ऐलीना एवेनिस्यान ने भी बड़ा उलटफेर कर 8वीं सीड मारिया साकरी को बाहर कर दिया। WTA रैंकिंग में 74वें नंबर पर काबिज एवेनिस्यान ने बेहतरीन प्रदर्शन कर साकरी को 6-4, 6-4 से मात दी। एवेनिस्यान पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में खेल रही हैं। पिछले साल वह फ्रेंच ओपन के चौथे दौर तक पहुंची थीं।
अब ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में उनका सामना यूक्रेन की मार्ता कोस्तयुक से होगा जिन्होंने खुद उलटफेर कर 25वीं सीड और पूर्व सेमीफाइनलिस्ट एलीज मर्तेंस को कड़े मैच में 5-7, 6-1, 7-6 से हराया।
गत विजेता और विश्व नंबर 2 बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने दूसरे दौर में जीत के साथ अपना विजयी अभियान जारी रखा है। आर्यना ने दूसरे दौर में चेक गणराज्य की ब्रेंडा फ्रूविर्हतोवा को 6-3, 6-2 से हराया। पिछले 10 सालों में कोई भी महिला खिलाड़ी लगातार दो बार यहां चैंपियन नहीं बनी है। आखिरी बार लगातार विजेता बनने का श्रेय बेलारूस की ही विक्टोरिया अजारेंका को मिला जो 2012 और 2013 में यहां विजेता रही थीं। ऐसे में पिछली बार की विजेता सबालेंका इसी सिलसिले को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं। अब तीसरे दौर में उनका सामना यूक्रेन की लेसिया सुरेंको से होगा।
दिन के अन्य महिला एकल मुकाबलों में गत यूएस ओपन विजेता और चौथी सीड अमेरिका की कोको गॉफ ने हमवतन कैरोलीन डोलहाइड को 7-6, 6-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
9वीं वरीयता प्राप्त चेक रिपब्लिक की बारबरा क्रेजिचकोवा और 10वीं सीड ब्राजील की बीटरीज हद्दाद माइया भी तीसरे दौर में पहुंच गईं, लेकिन पूर्व विश्व नंबर 1 और 2018 की चैंपियन कैरोलीन वोजनियाकी हारकर बाहर हो गईं। वाइल्ड कार्ड धारक डेनमार्क की वोजनियाकी को रूस की मारिया टिमोफीवा ने 1-6, 6-4, 6-1 से हराया।