जापान की नेओमी ओसाका यूएस ओपन महिला सिंगल्स से बाहर हो गई हैं। पूर्व विश्व नंबर 1 और 2 बार की यूएस ओपन विजेता ओसाका को पहले दौर में अमेरिका की 19वीं सीड खिलाड़ी डेनिएल कॉलिन्स ने 7-6, 6-3 से हराया। कॉलिन्स के खिलाफ ओसाका का खेल प्रभावशाली नहीं रहा और वो समय रहते ब्रेक प्वाइंट अर्जित नहीं कर पाईं।
पहले सेट में फिर भी ओसाका ने कोशिश जरूर की। लेकिन दूसरा सेट कॉलिन्स के ही नाम रहा। साल 2018 और 2020 में यहां चैंपियन रह चुकीं ओसाका के लिए 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से ही टेनिस ग्रैंड स्लैम कुछ खास नहीं रहे हैं। 2021 जनवरी में ओसाका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। लेकिन उसके बाद वो किसी भी ग्रैंड स्लैम में तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई हैं। साल 2017 के बाद ये पहली बार होगा जब किसी सीजन ओसाका ने कोई ग्रैंड स्लैम खिताब न जीता हो।
ओसाका के अलावा अमेरिकन टेनिस वेटेरन वीनस विलियम्स भी पहले दौर में हार गईं। वीनस को पहले दौर में बेल्जियम की ऐलिसन वेन उय्तवांच ने 6-1, 7-6 से मात दी । वीनस ने पिछले साल विम्ब्लडन में खेलने के बाद इस साल यूएस ओपन से वापसी कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं।
पूर्व विश्व नंबर 1 वीनस अपने करियर में कुल 7 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं जिसमें साल 2000 और 2001 में जीता यूएस ओपन टाइटल भी शामिल है। वीनस साल 2017 में यहां सेमीफाइनल तक पहुंची थीं। लेकिन उसके बाद से ही उनका प्रदर्शन गिरता रहा।
साल 2018 में वीनस तीसरे दौर में बाहर हुईं, साल 2019 में दूसरे दौर में और 2020 में पहले ही दौर में हार गईं। वीनस के करियर का ये 23वां यूएस ओपन है। साल 1997 और 2002 में वीनस यहां उपविजेता भी रह चुकी हैं। फिलहाल वीनस टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर नहीं हुई हैं और महिला डबल्स में अपनी बहन सेरेना के साथ खेलेंगी।