अगस्त से शुरु हो रहे साल के आखिरी टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में इस बार करीब 500 करोड़ रूपए की भारी भरकम इनामी राशि खिलाड़ियों को दी जाएगी। पहली बार इनामी राशि का आंकड़ा 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 480 करोड़ होगा। इस बार WTA और ATP की ओर से विशेष पहल की गई है और शुरुआती दौर में दी जाने वाली धनराशि को बढ़ा दिया गया है। 29 अगस्त से 11 सितंबर तक यूएस ओपन का आयोजन न्यूयॉर्क में होगा।
टेनिस प्रतियोगिताओं में क्वालीफाइंग दौर समेत मुख्य ड्रॉ के सभी ड्रॉ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए निश्चित इनामी धनराशि तय होती है। यूएस ओपन में इस बार सिंगल्स के पहले दौर में भाग लेने और हारने वाले खिलाड़ियों को 80 हजार डॉलर यानी करीब 64 लाख रूपए मिलेंगे। महिला और पुरुष सिंगल्स का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को 2.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 20 करोड़ 79 लाख रूपए इनाम के रूप में मिलेंगे। उपविजेताओं को इसकी आधी यानी 1.3 मिलियन डॉलर की राशि प्राप्त होगी। 2021 में सिंगल्स विजेताओं को 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिले थे, इस लिहाज से इस बार विजेता धनराशि में पूरे 1 लाख अमेरिकी डॉलर का इजाफा हुआ है।
साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सिंगल्स विजेता को 2.875 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी 15.83 करोड़ रुपए मिले थे। जबकि फ्रेंच ओपन में यह धनराशि 2.2 मिलियन यूरो यानी 17.50 करोड़ रुपए थी। वहीं विम्बल्डन में सिंगल्स विजेता धनराशि 2.2 मिलियन पाउंड यानी 20.67 करोड़ रुपए थी। इस लिहाज से यूएस ओपन में सबसे ज्यादा धनराशि सिंगल्स विजेताओं को मिलने वाली है।
पुरुष और महिला डबल्स में विजयी जोड़ी को कुल 6.88 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 5.50 करोड़ रुपए इनामी राशि के रूप में प्राप्त होंगे। वहीं मिक्स्ड डबल्स की विजेता जोड़ी को 1.63 लाख अमेरिकी डॉलर यानी 1.30 करोड़ रूपए इनाम में मिलेंगे।