5 टेनिस ओलंपिक गोल्ड विजेता, जो कभी नहीं जीत सके ग्रैंडस्लैम खिताब

rosset

#4 Nicholas Massu

massu

चिली का ये टेनिस खिलाड़ी इस खेल के बड़े नामों में भले ही न गिना जाता हो, लेकिन निकोलस मासू अपने एक कारनामे के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। 2004 के एथेंस ओलंपिक में मासू ने सिंगल और डब्ल्स, दोनों श्रेणियों में गोल्ड मैडल जीतकर सबको चौंका दिया। वो एक ही ओलंपिक में ऐसा करने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी बने। साथ ही, मासू द्वारा 2004 में जीते गए इन दो गोल्ड मैडल्स के अलावा आज तक चिली ने ओलंपिक में कोई गोल्ड नहीं जीता है। हालांकि निकोलस मासू का ग्रैंड स्लैम का सफर काबिले तारीफ नहीं रहा है। वो किसी भी ऐसे टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में भी जगह नहीं बना सके हैं। 2005 के यूएस ओपन में वो क्वॉर्टर के सबसे करीब पहुंचे, जब वो चौथे स्थान तक आ गए थे। लेकिन फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बाकी बड़ी प्रतियोगिताओं की बात करें तो मासू ने 2005 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई। वहीं 2004 और 2006 में फ्रैंच ओपन के वो तीसरे दौर तक पहुंचे। जबकि विंबलडन में वो सबसे अधिक 2001 में तीसरे राउंड तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं।