#3 Monika Puig प्यूर्तो रिको की टेनिस प्लेयर मोनिका पुइग ने रियो ओलंपिक की सिंगल कैटेगरी में गोल्ड जीतकर टेनिस जगत में खलबली मचा दी। इस युवा खिलाड़ी ने फाइनल में जर्मनी की शानदार फॉर्म में रहीं 'ऐंग्लीके कर्बर' को मात दी थी। इतना ही नहीं मोनिका ने ओलंपिक के सेमी फाइनल में दो बार की विंबलडन विजेता पैत्रा क्वितोवा को हराया था। मोनिका के इस कारनामे के साथ ही वो अपने देश के लिए ओलंपिक गोल्ड जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। साथ ही वो पहली लेटिन अमेरिकन खिलाड़ी हैं जिसने ओलंपिक गोल्ड जीता हो और दूसरी खिलाड़ी हैं जिसने ओलंपिक में कोई पदक हासिल किया है। वहीं अगर ग्रैंड स्लैम प्रदर्शन की बार करें तो 32वीं रैंकिंग की मोनिका अभी तक किसी भी बड़े टूर्नामेंट के क्वॉर्टर तक पहुंचने में भी विफल रही हैं। वो 2013 में विंबलडन के चौथे दौर तक पहुंच सकी थीं। वहीं, तीसरे दौर में प्रवेश करना उनका ऑस्ट्रेलियन ओपन में अभी तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। फ्रैंच ओपन की बात करें तो वो 2013 और 2014 में तीसरे दौर तक जा पाईं। पुइग का यूएस ओपन का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है 2014 में, जब वो दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रही थीं। इस साल ओलंपिक गोल्ड जीतने के बाद, US Open में उनसे ज्यादा की उम्मीद थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकीं।