#2 Miloslav Mecir
‘चेक रिपब्लिक’ के सबसे दमदार टेनिस खिलाड़ियों में मिलोस्लाव मेकर का नाम सबसे ऊपर आता है। ‘The Big cat’ के नाम से बुलाए जाने वाले मिलोस्लाव की कोर्ट पर फुर्ती और उनके फुटवर्क का कोई मुकाबला नहीं था। उनके करियर की अनोखी बात थी कि उन्होंने स्वीडन के काफी खिलाड़ियों को हराया था। इसी कारण उन्हें ‘Swede Killer’ भी कहा जाता था। 1988 में, सियोल ओलंपिक के दौरान टेनिस खेल फिर से ओलंपिक में शामिल किया गया था। इस ओलंपिक में मेकर ने सेमिफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वीडन के खिलाड़ी को मात दी, फिर फाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी हो हराकर ओलंपिक गोल्ड अपने नाम किया। अपने छोटे लेकिन बेहतरीन करियर में वो सबसे ज्यादा चौथी विश्व रैंकिंग तक पहुंचे। मेकर अपने करियर में एक भी ग्रैंडस्लैम नहीं जीत पाए। 1986 के यूएस ओपन और 1989 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेकर उपविजेता रहे। कमाल की बात तो ये थी कि दोनों खिताबी मुकाबलों में वो अपने हमवतन इवान लेंडिल से ही हारे। फ्रैंच ओपन और विंबलडन में वो 1987 और 1988 में क्रमानुसार, सेमिफाइनल में जगह बना पाए।