#1 Elena Dementieva
एलीना देमेनतीवा अपने आक्रामक बेसलाइन खेल और जोरदार स्ट्रोक्स के लिए टेनिस कोर्ट पर जानी जाती रहीं। 18 की उम्र में वो सन 2000 के ओलंपिक फाइनल में पहुंचीं, लेकिन वीनस विलियम्स से हार गईं। इसके आठ साल बाद उन्होंने बीजिंग ओलंपिक के फाइनल में दिनारा सफीना को हराकर गोल्ड मैडल जीता। 2010 में रिटायर होने से पहले उन्होंने 2009 में करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंक हासिल की। रूस की इस शानदार खिलाड़ी के नाम एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं है। 2004 में उन्होंने दो ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले लेकिन जीत से चूक गईं। उनका सबसे अच्छा ऑस्ट्रेलियन ओपन का प्रदर्शन 2009 में सामने आया था जब वो सेमिफाइनल तक पहुंचीं। इसके अलावा विंबलडन में वो सन 2008 और 2009 में सेमिफाइनल तक ही आगे बढ़ पाईं।
Edited by Staff Editor