लेटिन हेविट दुनिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। वो WTP World Tour खिताब अपने नाम करने वाले विश्व के सबसे छोटी उम्र के खिलाड़ी बने। उन्होंने 1998 में दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे अगासी को हराकर ये उपलब्धि हासिल की थी। हेविट की मां और पिता दोनों का नाता खेल से रहा है। उनके पिता ग्लिन, 'Australian Rules Football' के बड़े खिलाड़ी रह चुके हैं। ग्लिन अपने समय के सबसे शानदार गोल करने वाले खिलाड़ा माने जाते थे। वहीं हेविट की मां भी फिजिकल एजुकेशन की टीचर रही हैं। उनके परिवार का खेल से नाता यहीं खत्म नहीं होता। हेविट की छोटी बहन जेस्लिन बॉडी बिल्डिंग कर चुकी हैं और फिर टेनिस कोच के तौर पर काम करने लगीं। वहीं उनकी दूसरी बहन जैस्मिन ने एक बॉडी बिल्डर से ही शादी की।
Edited by Staff Editor