इस युवा खिलाड़ी को टेनिस का एक जादुई खिलाड़ी कहा जाता है। एलेग्जेंडर इस साल, तीन ATP टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। इतना ही नहीं 19 साल के इस खिलाड़ी ने इसी साल अपना पहला ATP खिताब भी जीता। उन्होंने सेंट पीटर्सबर्ग ओपन में शीर्ष वरीयता प्राप्त और दुनिया के टॉप खिलाड़ी स्टान वावरिंका को हराकर ये टाइटल अपने नाम किया। एलेग्जेंडर के परिवार के सभी लोग टेनिस के खिलाड़ी रहे हैं, तो उनके लिए इस खेल से लगाव होना कोई नई बात नहीं रही। उनके पिता ‘एलेग्जेंडर जेडवेरेव सीनियर’ ने 1970 में, टेनिस में सोवियत संघ का प्रतिनिधित्व किया था। वो उस दौर के अच्छे खिलाड़ी भी रहे। हालांकि उनके पिता अक्सर चैलेंजर सर्किट ही खेलते थे, लेकिन उन्होंने कई ग्रैंड स्लैम में भी अपने देश के लिए खेला है। एलेग्जेंडर जेडवेरेव सीनियर की शादी हुई इरिना जेडवेरेव (एलेग्जेंडर जेडवेरेव जूनियर की मां) से जो खुद भी एक प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी रह चुकी थीं। उनको मिखाइल जेडवेरेव के रूप में पहला बेटा हुआ, इसके बाद वो जर्मनी आकर बस गए। एलेग्जेंडर जेडवेरेव जूनियर का जन्म जर्मनी में ही हुआ। उनके बड़े भाई मिखाइल ने भी प्रोफेनल तौर पर टेनिस खेला है।