मौजूदा समय में दुनिया के नंबर वन टेनिस स्टार हैं एंडी मरे। कई टेनिस खिताब अपने नाम कर चुके मरे, इस साल का आखिरी ATP टूर्नामेंट भी जीतने की ओर अग्रसर हैं। मरे बचपन से टेनिस खेलते आ रहे हैं और इस बात का श्रेय जाता है उनके परिवार के सदस्यों को जो खुद इस खेल में काफी नाम कमा चुके हैं। एंडी की मां जुडी एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं। हालांकि टेनिस के अवाल उन्होंने और भी खेल खेले। स्कॉटलैंड में टेनिस शुरू करने वालीं जुडी ने सीमित साधनों के बावजूद WTP की चैंपिनशिप्स में हिस्सा लिया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने जीवन में 64 खिताब भी अपने नाम किए। जुडी के पिता यानी एंडी के नाना Roy Erskine, भी एक बड़े फुटबॉलर थे। हालांकि वो टेनिस भी अच्छा खेलते थे। Roy, Scottish Football League के लिए नियमित रूप से खेले। परिवार के बड़ों की स्पोट्स में दिलचस्पी ने ही बच्चों को भी प्रेरित किया। एंडी के बड़े भाई, Jamie भी टेनिस में डबल्स के पूर्व चैंपियन रह चुके हैं।