एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 पर अल्कराज और नंबर 2 पर नडाल, पहली बार 2 स्पेनिश खिलाड़ी टॉप 2 में

22 सालों के बाद एक ही देश के 2 खिलाड़ी टॉप 2 रैंकिंग में हैं।
22 सालों के बाद एक ही देश के 2 खिलाड़ी टॉप 2 रैंकिंग में हैं

एटीपी रैंकिंग के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा जब टॉप 2 में दोनों खिलाड़ी स्पेन के हो गए। नंबर 1 पर स्पेन के कार्लोस अल्कराज हैं जबकि दूसरे स्थान पर रिकॉर्ड 22 ग्रैंड स्लैम के विजेता राफेल नडाल हैं। स्पेन के इतिहास में पहली बार दो खिलाड़ियों ने दोनों टॉप स्पॉट हासिल किए हैं।

Your World No. 1 and No. 2 🙌 🇪🇸 Spain is the first country other than the USA to feature the Top 2 players in the Pepperstone #ATPRankings 👏 @PepperstoneFX | #partner https://t.co/BDyfg9LBlS

19 साल के अल्कराज सितंबर में ही यूएस ओपन जीतकर सबसे युवा विश्व नंबर 1 बने थे। वहीं उनसे हारने वाले नॉर्वे के कैस्पर रूड विश्व नंबर 2 बने थे। लेकिन सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में रूड को 205 अंको का नुकसान हुआ और वो तीसरे स्थान पर खिसक गए और नडाल दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

अल्कराज ने नडाल के साथ ये तस्वीर साझा कर रैंकिंग में इतिहास बनाने पर ट्वीट किया
अल्कराज ने नडाल के साथ ये तस्वीर साझा कर रैंकिंग में इतिहास बनाने पर ट्वीट किया

22 सालों में पहली बार किसी एक ही देश के पुरुष खिलाड़ी टॉप 2 में आए हैं। इससे पहले 7 अगस्त 2000 को अमेरिका के आंद्रे आगासी ने पहला स्थान हासिल किया था जबकि दूसरे नंबर पर उन्हीं के हमवतन पीट सैम्प्रास थे। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद अल्कराज ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं पूर्व विश्व नंबर 1 राफेल नडाल आखिरी बार 3 मई 2021 को टॉप 2 में थे और अब 17 महीनों के अंतराल के बाद फिर शीर्ष 2 खिलाड़ियों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

It's the 1st time since 2000 that two players from the same country are in ATP Top 2. 🇺🇸 Agassi🇺🇸 Sampras 👇🇪🇸 Alcaraz🇪🇸 Nadal https://t.co/OaSh65Ha0k

रैंकिंग में चौथे स्थान पर रूस के डेनिल मेदवेदेव हैं, जर्मनी के ऐलेग्जेंडर ज्वेरेव पांचवे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास छठे स्थान पर हैं। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने टेल अवीव ओपन जीतकर 250 अंक कमाए हैं और वो 7वें नंबर पर बने हुए हैं जबकि इसी टूर्नामेंट के उपविजेता रहे मारिन चिलिच दो स्थान के फायदे के साथ 14वें नंबर पर आ गए है। इटली के जैनिक सिनर टॉप 10 से बाहर होकर 12वें स्थान पर खिसक गए हैं।

भारत के लिए रामकुमार रामनाथन टॉप खिलाड़ी बने हुए हैं। रामनाथन फिलहाल 297वें नंबर पर हैं। उनके बाद प्रज्ञनेश गुन्नेश्वरन (350), मुकुंद शशिकुमार (371), युकी भांबरी (527) हैं।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment