एटीपी रैंकिंग के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा जब टॉप 2 में दोनों खिलाड़ी स्पेन के हो गए। नंबर 1 पर स्पेन के कार्लोस अल्कराज हैं जबकि दूसरे स्थान पर रिकॉर्ड 22 ग्रैंड स्लैम के विजेता राफेल नडाल हैं। स्पेन के इतिहास में पहली बार दो खिलाड़ियों ने दोनों टॉप स्पॉट हासिल किए हैं।
19 साल के अल्कराज सितंबर में ही यूएस ओपन जीतकर सबसे युवा विश्व नंबर 1 बने थे। वहीं उनसे हारने वाले नॉर्वे के कैस्पर रूड विश्व नंबर 2 बने थे। लेकिन सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में रूड को 205 अंको का नुकसान हुआ और वो तीसरे स्थान पर खिसक गए और नडाल दूसरे नंबर पर पहुंच गए।
22 सालों में पहली बार किसी एक ही देश के पुरुष खिलाड़ी टॉप 2 में आए हैं। इससे पहले 7 अगस्त 2000 को अमेरिका के आंद्रे आगासी ने पहला स्थान हासिल किया था जबकि दूसरे नंबर पर उन्हीं के हमवतन पीट सैम्प्रास थे। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद अल्कराज ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं पूर्व विश्व नंबर 1 राफेल नडाल आखिरी बार 3 मई 2021 को टॉप 2 में थे और अब 17 महीनों के अंतराल के बाद फिर शीर्ष 2 खिलाड़ियों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
रैंकिंग में चौथे स्थान पर रूस के डेनिल मेदवेदेव हैं, जर्मनी के ऐलेग्जेंडर ज्वेरेव पांचवे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास छठे स्थान पर हैं। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने टेल अवीव ओपन जीतकर 250 अंक कमाए हैं और वो 7वें नंबर पर बने हुए हैं जबकि इसी टूर्नामेंट के उपविजेता रहे मारिन चिलिच दो स्थान के फायदे के साथ 14वें नंबर पर आ गए है। इटली के जैनिक सिनर टॉप 10 से बाहर होकर 12वें स्थान पर खिसक गए हैं।
भारत के लिए रामकुमार रामनाथन टॉप खिलाड़ी बने हुए हैं। रामनाथन फिलहाल 297वें नंबर पर हैं। उनके बाद प्रज्ञनेश गुन्नेश्वरन (350), मुकुंद शशिकुमार (371), युकी भांबरी (527) हैं।